CBSE: कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब होगी आपकी परीक्षा
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने से 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 02 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएंगी और 10वीं की अंतिम परीक्षा 10 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
जिन छात्रों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी परीक्षा की तिथि पता होनी चाहिए।
आइए जानें शेड्यूल।
परीक्षा समय
इतने बजे से होगी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार CBSE 12वीं के सभी विषयों की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2 जुलाई, 2019 को एक ही दिन आयोजित कराई जाएंगी।
वहीं 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2 जुलाई, 2019 से 10 जुलाई, 2019 तक होंगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित कराई जाएंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं की पहली परीक्षा साइंस थ्योरी और साइंस बिदआउट प्रैक्टिकल की और अंतिम परीक्षा सोशल साइंस की है।
पास प्रतिशत
इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 06 मई, 2019 को जारी किया था। जिसमें 91.1% छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च, 2019 के बीच आयोजित कराईं गईं थी।
इस बार 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी थीं। 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है।
वहीं 12वीं में 83.4% छात्रों ने परीक्षा पास की और हंसिका शुक्ला व करिश्मा अरोड़ा ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
प्रयास
CBSE देता है तीन प्रयास
CBSE छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा को पास करने के लिए तीन प्रयास प्रदान करता है।
यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा 2019 में किसी विषय में फेल हो जाता है, तो उसे जुलाई/अगस्त, 2019 में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
उसके बाद उसे मार्च/अप्रैल, 2020 तक और अंत में जुलाई/अगस्त, 2020 में भी मौका दिया जाएगा।
यदि कोई उम्मीदवार सभी प्रयासों में असफल रहता है या उपस्तिथ नहीं होता है, तो उसे 'असफल' माना जाएगा।
जानकारी
यहां से देखें पूरा शेड्यूल
छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी नोटिस देख सकते हैं। 10 वीं का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें।