10वीं के बाद भी कर सकते हैं डिप्लोमा, इन विकल्पों के साथ बनाएं बेहतर करियर
क्या है खबर?
स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बोर्ड परीक्षा के नंबर महत्वपूर्ण मानें जाते हैं।
अगर आपके 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आएं हैं, तो परेशान न हों।
10वीं के बाद भी काफी डिप्लोमा कोर्सेज होते हैं, जिसके लिए उच्च स्कोर करने की जरुरत नहीं होती है।
वहीं अगर आप कुछ अलग भी करना चाहते हैं, तो कई डिप्लोमा कर सकते हैं।
आइए इस लेख से 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जानें।
फायदे
क्या है डिप्लोमा पाठ्यक्रम के फायदे
नवीनतम चलन के अनुसार बड़ी संख्या में छात्र 10वीं के बाद डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक होते हैं।
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के कई फायदे हैं, जिसमें से एक है कि छात्रों को उद्योग से जुड़ा ज्ञान और कौशल (स्किल्स) प्राप्त हो सकती हैं।
बढ़ती मांग के कारण भारत में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए कई तरह के डिप्लोमा कोर्स शुरू हो गए हैं।
साइंस, कॉमर्स के साथ-साथ कला स्ट्रीम में डिप्लोमा पाठ्यक्रम हैं।
#2
पहला विकल्प है कला शिक्षक डिप्लोमा
कला स्ट्रीम में जाने वाले छात्रों के लिए कला शिक्षक डिप्लोमा (Art Teacher Diploma) सबसे अच्छा और उपयोगी विकल्प है।
ये पाठ्यक्रम मूल रूप से विजुअल और डिजाइन अनुभव के मूल और बुनियादी सिद्धांतों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष की होती है।
ये पाठ्यक्रम करने के बाद कला शिक्षण में डिप्लोमा धारक को एक कला शिक्षक बनने के लिए पात्र माना जाता है।
#2
कमर्शियल आर्ट डिप्लोमा है दूसरा विकल्प
छात्रों के पास एक और अच्छा विकल्प कमर्शियल आर्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम का होता है।
ये पाठ्यक्रम छात्रों को गुड्स एंड सर्विसेज को बेचने के कॉन्सेप्ट को समझने में मदद करेगा। आपको बता दें कि ये पाठ्यक्रम फाइन आर्ट से पूरी तरह से अलग है।
ये दो से तीन साल का होता है।
इसको करने के बाद आप विज्ञापन कंपनियों, आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउसेस और फैशन हाउसेस में नौकरियों कर सकते हैं।
जानकारी
ये हैं अन्य कई डिप्लोमा
छात्र कृषि में डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा आदि और कुछ महीनों से एक साल तक के स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा, 3डी एनिमेशन में डिप्लोमा, ब्यूटी केयर में डिप्लोमा, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा आदि कर सकते हैं।
#4
कर सकते हैं इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
साइंस स्ट्रीम (PCM) वाले छात्र इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 3 साल की अवधि का है। ये छात्रों को उनके क्षेत्र का बुनियादी ज्ञान प्रदान करता है।
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा छात्रों को विषयों के प्रैक्टिकल पहलुओं के बारे में सिखाता है।
छात्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (AE), सिविल इंजीनियरिंग (CE), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE) और, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) जैसे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
#5
लड़कियों के लिए ये हैं विकल्प
ऐसे विभिन्न संस्थान हैं, जो केवल लड़कियों के लिए 10वीं के बाद विशिष्ट और उपयोगी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
प्रशासक, सचिव, लाइब्रेरियन, कॉर्डिनेटर, व्यक्तिगत सहायक, वास्तुकला सहायता,सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, व्यवसाय प्रशासन, कॉस्ट्यूम डिजाइन कॉस्टयूम मेकिंग, पुस्तकालय विज्ञान और सूचना प्रबंधन आदि में पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पाठ्यक्रम की अवधि लगभग एक वर्ष से दो वर्ष या तीन वर्ष की होती है।