बिहार पॉलिटेक्निक 2019: जारी हुए आवेदन फॉर्म, यहां से जानें कैसे करें आवेदन तथा अन्य विवरण
बिहार पॉलिटेक्निक 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षा इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा को डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पटिटिविटी एग्जाम (DCECE) के नाम से भी जाना जाता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bihar DCECE Polytechnic 2019 के लिए विवरण इस लेख से पढ़ सकते हैं।
इन कोर्सेज में होगा दाखिला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE), पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्स (PPE), पैरा मेडिकल डेंटल मैट्रिक स्तर (PMD) और पैरामेडिकल इंटरमीडिएट स्तर (PM) में प्रवेश के लिए है। जो उम्मीदवार परीक्षा को पास करेंगे, वे इनमें प्रवेश ले पाएंगे।
18 मई तक करें आवेदन
Bihar DCECE Polytechnic 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 है। चालान द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2019 और ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2019 है। परीक्षा 16 जून और 17 जून, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 04 जून, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे।
देनी होगी इतनी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/EWS के उम्मीदवार को एक कोर्स के लिए 750 रुपये, दो कोर्स के लिए 850 रुपये, तीन कोर्स के लिए 950 रुपये और चारों कोर्स के लिए 1150 रुपये फीस देनी होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 480 रुपये, दो कोर्स के लिए 530 रुपये, तीन कोर्स के लिए 630 रुपये और चारों कोर्स के लिए 730 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
क्या है पात्रता
किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। आपको बता दें कि सभी कोर्सेज के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। लेकिन अगर आप इन में किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपने कम से कम 10वीं पास किया हो। शैक्षिक और आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से इंफॉर्मेशन ब्रोशर पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न
चारों कोर्स के लिए परीक्षा पैटर्न अलग-अलग है। परीक्षा की अवधि 02 घंटे 15 मिनट की होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा पूरे 450 नंबर के लिए होगी। उम्मीदवार को अपने आंसर OMR शीट में ब्लैक/ब्लैक बॉल पॉइंट पेन से भरने होंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को बिहार पॉलिटेक्निक 2019 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामन एक नया पेज खुलेगा, वहां Apply Online पर क्लिक करें। अब नई विंडों में मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले दिए गए निर्देशों को जरुर पढ़, उसके बाद ही आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें इंफॉर्मेशन ब्रोशर
उम्मीदवार परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंफॉर्मेशन ब्रोशर पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी इंफॉर्मेशन ब्रोशर पढ़ सकते हैं। इंफॉर्मेशन ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।