
Bihar Board Result 2019: जानें कब आ सकते हैं 10वीं के नतीजे
क्या है खबर?
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट 30 मार्च, 2019 को जारी कर दिया है।
अब जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के महीने में जारी किया जा सकता है।
12वीं की तरह 10वीं का रिजल्ट भी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आइए जानें कब जारी होगा रिजल्ट।
नतीजे
इस सप्ताह में आ सकते हैं नतीजे
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह यानी कि इस सप्ताह जारी किया जा सकता है।
हालांकि बिहार बोर्[ ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 26 जून को जारी किया गया था.
इस साल यानी साल 2019 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लगभग 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
रिजल्ट
कहां देखें रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने इस बार रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कराई थी।
इस साल बिहार बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए थे।
इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर भी कई व्यवस्थाएं की गई थीं।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक हुईं थी।
आप अपना रिजल्ट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in जाकर देख सकते हैं।
छात्र
12वीं की परीक्षा में पास हुए इतने छात्र
कुल 79.79% छात्रों ने सफलता हासिल की है।
साइंस स्ट्रीम में 81.20%, कॉमर्स में 93.02% और आर्ट्स में 76.53% छात्र पास हुए हैं।
कॉमर्स में सत्यम कुमार ने 94.4% के साथ पहला स्थान, सोनू कुमार ने 94% के साथ दूसरा स्थान और श्रेया ने 93.8% से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आर्ट्स में रोहिणी और मनीष कुमार ने 92.6% से टॉप किया। विकास कुमार और महनूर ने 92.4% से दूसरा और हरिषिता ने 92% से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।