इलाहाबाद विश्वविद्यालय फीस वृद्धि: छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र; 100 साल से नहीं बढ़ा शुल्क
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का कई दिनों से आंदोलन जारी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्रों का यह प्रदर्शन तब और उग्र हो गया जब उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। छात्रों का कहना है कि फीस में बढ़ोतरी के बाद विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों का पढ़ना मुश्किल हो जाएगा।
कुलपति कार्यालय ब्लास्ट करने के लिए सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ा छात्र
छात्रों के इस प्रर्दशन के बीच एक छात्र बीच एक छात्र कुलपति कार्यालय की छत पर घरेलू सिलेंडर लेकर चढ़ गया और ब्लास्ट करने की धमकी देने लगा लेकिन बाद में उसे किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा गया। खबर लिखे जाने तक छात्रों और पुलिस के बीच में झड़प चल रही थी। यहां तक कि छात्रों ने फायर ब्रिगेड के पानी के पाइप को अपने कब्जे में कर लिया जिसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई।
मेरी मां पढ़ती थीं तब भी 12 रूपये फीस थी और आज भी उतनी है- कुलपति
इस पूरे मामले पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने NDTV से बाद करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में 100 साल (1992) से फीस नहीं बढ़ी है, इसलिए फीस को अभी बढ़ाना बहुत आवश्यक है। संगीता का कहना है कि जब उनकी मां इस विश्वविद्यालय से पढ़ रहीं ती तब भी उन्होंने 12 रुपये फीस दी थी और जब उनके बच्चे पढ़ रहे हैं तो वे भी 12 रुपये की फीस दे रहें हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने बताया क्यों जरूरी है फीस वृद्धि
संगीता ने कहा कि इस मंहगाई में हर चीज महंगी हो गई है, ऐसे में विश्वविद्यालय इतनी कम फीस में अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा, "सरकार ने भी हमसे इंटर्नल रिसोर्स जनरेट करने को कहा है, जिसमें से कुछ खर्चे हमें खुद वहन करें और कुछ सरकार ने देने को कहा है। इसलिए हमारे पास यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।"
किस कोर्स की कितनी फीस बढ़ी?
BA की फीस 975 रुपये से बढ़ाकर 3,901 रुपये कर दी गई है जबकि लैब वर्क वाले BA कोर्सेज की फीस 4,115 रुपये कर दी गई है। BSc की फीस 1,125 रुपये से बढ़ाकर 4,151 रुपये कर दी गई है और BCom की फीस 975 रुपये से बढ़कर 3,901 रुपये कर दी गई है। MSc की फीस 1,861 रूपये से बढ़ाकर 5,401 रुपये हो गई है जबकि MCom की फीस 1,561 रूपये से बढ़ाकर 4,901 रूपये कर दी गई है।
PhD की फीस 501 रूपये से बढ़ाकर 15,800 रूपये हुई
इसके अलावा LLB की फीस 1,275 रूपये से बढ़कर 4,651, LLM की फीस 1,561 रूपये से बढ़कर 4,901 और PhD के लिए फीस 501 से बढ़ाकर लैब वाले विषयों के लिए 15,800 रूपये और बिना लैब के विषयों के लिए 15,300 कर दी गई है।
अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में BA कोर्स की फीस कितनी है?
विभिन्न कोर्सेज की फीस वृद्धि के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा कि फीस बढ़ाने जाने के बाद भी विश्वविद्यालय की फीस अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कम है। बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में BA की फीस 12,124 रुपये है जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में BA की फीस 10,040 है। वहीं इस कोर्स की फीस सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में 5,729, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 6,670 और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल में 9,020 रुपये है।
मायावती ने ट्वीट कर उठाया मुद्दा
निरंकुशता छोड़ छात्रों की मांगों पर विचार करे सरकार- मायावती
फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र आंदोलन के साथ ही सियासी दलों ने भी योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा फीस में एकमुश्त भारी वृद्धि करने के विरोध में छात्रों के आन्दोलन को जिस प्रकार कुचलने का प्रयास जारी है वह अनुचित व निन्दनीय। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब माँगों पर सहानुभतिपूर्वक विचार करे, BSP की मांग।'