SBI PO मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण यानि साइकोमेट्रिक टेस्ट, समूह अभ्यास और इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
5 और 16 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
SBI PO मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 और 16 दिसंबर को किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवार परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 1, 4 और 6 नवंबर को आयोजित की गई थी, इसके परिणाम 21 नवंबर को जारी हुए थे। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था।
2,000 पदों पर होनी है भर्ती
SBI PO परीक्षा के जरिए कुल 2,000 पद भरे जाने हैं। इसमें से 810 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 300, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 240 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 540 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 3 अक्टूबर तक चली थी। मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, केवल आखिरी चरण की प्रक्रिया शेष है।
ऐसे देखें परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'SBI PO मेन्स रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी लॉग-इन जानकारी और रोल नंबर दर्ज करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए परिणाम की प्रति डाउनलोड करके रख लें। SBI के मुताबिक, तीसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें परीक्षा का समय, स्थान जैसे विवरण शामिल होंगे।
ये है पूरा शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को साइकामेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो 16 जनवरी से आयोजित होगा। इसके बाद समूह अभ्यास और इंटरव्यू का आयोजन 21 जनवरी से किया जाएगा। परीक्षण 50 अंकों का होगा, इसमें से 30 अंक इंटरव्यू और 20 अंक समूह अभ्यास के रहेंगे। परिणामों की अंतिम सूची दूसरे और तीसरे चरण में प्राप्त के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के अंक नहीं जोड़े जाएंगे।