11 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, जानें क्या होगा खास
'बिग बिलियन डेज' और 'बिग दशहरा सेल' के बाद अब फ्लिपकार्ट 'बिग दिवाली सेल' शुरू करने जा रहा है। फ्लिपकार्ट की यह तीसरी बैक-टू-बैक सेल है, जो 11 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में त्योहार से पहले आप कम कीमत पर फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। सेल के दौरान बैंक कार्ड और एक्सचेंज ऑफर के जरिए आप ज्यादा छूट का फायदा उठा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2022 के बैंक ऑफर्स
SBI और कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 10 फीसदी तत्काल छूट, गैर-EMI पर 1,750 रुपये तक और EMI लेनदेन पर 2,000 रुपये तक का कैशबेक ऑफर है। पेटीएम, UPI और वॉलेट के साथ 125 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 29,999 रुपये और उससे अधिक के क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये का बोनस मिलेगा।
11,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं पिक्सल 6a
फ्लिपकार्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 6a को 28,749 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे। इसमें 17,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। सभी ऑफर्स का लाभ लेने के बाद फोन को लगभग 11,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि फोन की असल कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, मोटो G62 5G स्मार्टफोन बैंक ऑफर्स के साथ 16,499 रुपये में उपलब्ध है। फोन की असल कीमत 17,999 रुपये है।
कम कीमत पर उपलब्ध होंगे आईफोन 12 और आईफोन 13
फ्लिपकार्ट की बिक्री के दौरान आईफोन 13 भी बड़े ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। दरअसल, पिछले महीने बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फोन के 128GB मॉडल की कीमत 48,999 रुपये तक गिर गई थी। वर्तमान में आईफोन 13 66,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक 16,900 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। इसी तरह आईफोन 12 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 60,900 रुपये में उपलब्ध है।
ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे ये स्मार्टफोन
बहुत फोन्स पर ऑफर मिलेंगे, जिसके बाद इनकी कीमत कुछ इस प्रकार हो जाएंगी:- रियलमी GT नियो 3T: 21,999 रुपये वीवो T1 44W: 12,499 रुपये रियमलमी 9 5G SE: 14,999 रुपये रियलमी GT 2: 26,999 रुपये पोको X4 प्रो 5G: 13,999 रुपये शाओमी 11i हाइपरचार्ज: 20,499 रुपये सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G: 33,749 रुपये सैमसंग गैलेक्सी S22+: 56,749 रुपये नथिंग फोन (1) की शुरुआती कीमत 26,749 रुपये होगी।
होम अप्लायंसेज पर मिलेगा 75 फीसदी तक डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल टीवी और ऑडियो प्रोडक्ट पर भी छूट लाएगी। कंपनी का कहना है कि होम अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी। ग्राहकों को कुछ 4K टीवी 17,249 रुपये में मिल जाएंगे। इसमें कई ऑफर्स शामिल होने की संभावना है।