SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 1,400 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
किस राज्य में कितने पद पर भर्ती होंगी?
SBI की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, CBO के कुल 1,422 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक 300 रिक्तियां असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों के लिए हैं। वहीं, इसके बाद 212 पद महाराष्ट्र और गोवा, 201 पद राजस्थान, 176 पद तेलंगाना और 175-175 पद, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) होनी चाहिए और इसके साथ ही वे जिस क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी स्थानीय भाषा आनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे।
आयु क्या होनी चाहिए?
SBI में CBO के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 30 सितंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्क्रीनिंग इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो चरण होंगे- ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। ऑब्जेक्टिव पेपर दो घंटे का होगा जिसमें 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग (पत्र लेखन और निबंध) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
सामान्य, EWS और OBC वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे, जबकि SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे करियर टैब पर क्लिक करें। अब 'RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS' पर क्लिक करें। इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।