Page Loader
SBI यूजर्स व्हाट्सऐप पर देख सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, बस करें ये काम
व्हाट्सऐप के जरिए पाएं बैंक बैलेंस की जानकारी

SBI यूजर्स व्हाट्सऐप पर देख सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, बस करें ये काम

Jul 22, 2022
03:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई सर्विस लॉन्च करता रहता है। इसी क्रम में SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस लॉन्च की है, जिसके जरिए बिना ब्रांच गए बैंक से जुड़ी कुछ सर्विस फोन पर पा सकते हैं। इस खास नई सर्विस की जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी है। आइये जानें, व्हाट्सऐप के जरिए अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।

जानकारी

SBI ने ट्वीट के जरिए दी सूचना

SBI ने ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस की जानकारी दी है। ट्वीट में बैंक ने लिखा है, 'आपका बैंक अब व्हाट्सऐप पर है। अपने अकाउंट के बैलेंस के बारे में जानें और चलते-फिरते मिनी स्टेटमेंट देखें।'

ट्विटर पोस्ट

ये रहा SBI का ट्वीट

जानकारी

SBI ने जारी किया है एक मोबाइल नंबर

व्हाट्सऐप बैंकिंग के लिए SBI ने एक मोबाइल नंबर +919022690226 जारी किया है। इस फोन नंबर पर यूजर्स को 'हाय' लिखकर भेजना होगा, लेकिन इससे पहले अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

तरीका

व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस के लिए फोन नंबर रजिस्टर करने का तरीका

व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को बैंक का सर्विस नंबर +919022690226 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा। इसके बाद ग्राहक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208933148 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा। इस टेक्सट मैसेज में आपको WAREG टाइप करके अपना अकाउंट नंबर डालना होगा। बता दें, ग्राहक को इस फॉर्मेट WAREG Account Number पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप बैकिंग सर्विस में ग्राहक का नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

तरीका

व्हाट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने का तरीका

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद +919022690226 नंबर पर 'हाय' भेजें। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा। 'प्रिय ग्राहक, SBI व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं में आपका स्वागत है! कृपया नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें। 1-अकाउंट बैलेंस 2-मिनी स्टेटमेंट 3-व्हाट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर' इन तीनों में किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा, जैसे अकाउंट बैलेंस के लिए '1' और मिनी स्टेटमेंट के लिए '2' चुनना होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इसके अलावा SBI अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 'SBI कार्ड व्हाट्सऐप कनेक्ट' के नाम से सेवाएं भी देता है। यह सेवा SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अपने अकाउंट की समरी, रिवॉर्ड पॉइंट, बकाया राशि, कार्ड से भुगतान करने की जांच करने की अनुमति देती है।