Page Loader
SBI PO के लिए कैसे तैयार करें अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता? जानें आपको क्या पढ़ना चाहिए
SBI PO परीक्षा की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

SBI PO के लिए कैसे तैयार करें अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता? जानें आपको क्या पढ़ना चाहिए

लेखन राशि
Mar 17, 2023
01:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की परीक्षा को पास करने के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में कई विषय सम्मिलित हैं, इनमें अंग्रेजी, डेटा विश्लेषण, सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता आदि शामिल हैं। अगर आप SBI PO परीक्षा पहली बार में पास करना चाहते हैं तो अर्थव्यवस्था- बैंकिंग जागरुकता के खंड को अच्छी तरह से पढ़ना होगा। यहां हम आपको इस खंड की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं।

नंबर

क्यों जरूरी है ये खंड?

SBI PO की मुख्य परीक्षा 250 अंक की होती है। इसमें सामान्य ज्ञान, अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता से अधिकतम 40 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें हल करने के लिए 35 मिनट का समय मिलता है। इस खंड में वित्तीय जागरूकता, अर्थव्यवस्था जागरूकता, बीमा के सिद्धांत, बैंकिंग शब्दावली, बैंक समाचार आदि टॉपिक पढ़ना होते हैं। सामान्य ज्ञान के खंड में खेल, पुरस्कार, पुस्तकें और लेखक, प्रमुख अविष्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रमुख वित्तीय फैसले आदि शामिल हैं।

प्रमुख किताबें

इन किताबों का इस्तेमाल करें

SBI PO मुख्य परीक्षा के अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता संबंधी पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करें। कई किताबों में बहुत सारी जानकारियां होती हैं जिन्हें पढ़ना जरूरी नहीं होता, इसलिए पाठ्यक्रम के अनुसार किताब चुनें। उम्मीदवार अरिहंत विशेषज्ञ की बैंकिंग जागरुकता, दिशा पब्लिकेशन की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता, फिलिप मैथ्यू की मनोरमा ईयरबुक, मनोहर पांडे की सामान्य जागरूकता और प्रतियोगिता दर्पण का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब वीडियो से पढ़ सकते हैं।

करेंट

करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें

अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता संबंधी टॉपिक को कवर करने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। उम्मीदवार द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड जैसे अखबार पढ़ें अखबार में आर्थिक समाचार, खेल समाचार, रिजर्व बैंक, राष्ट्रीय बैंक, बैंकों के विलय, बजट आवंटन, शिखर सम्मेलन, समझौते, सरकारी योजनाओं से संबंधित खबरों को पढ़ें। वित्तीय दुनिया में आए उतार चढ़ाव, बेसल नॉर्म्स, रेपो, रिवर्स रेपो, SEBI, विश्व बैंक, ब्याज दर, मौद्रिक नीति, आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित खबरों पर विशेष ध्यान दें।

सामान्य

सामान्य ज्ञान के लिए नोट्स बनाएं

सामान्य ज्ञान के लिए अखबारों और किताबों से नोट्स बनाएं। इन नोट्स में भारत के प्रमुख मंदिर, यूनेस्को की विरासत स्थलों की सूची, वन्य जीव, वन्य अभ्यारण, कला और संस्कृति, लोक नृत्य, लोकगायन से संबंधित जानकारियां लिखें। इसके साथ ही प्रमुख बैंक और उनके मुख्यालय, प्रमुख बैंकों के विलय और सरकारी से निजी क्षेत्र में हस्तांतरण, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के नाम लिखें। राष्ट्रीय और खेल पुरस्कार विजेता, संविधान के महत्वपूर्ण लेख, बैंकिंग संबंधी संविधान संशोधन आदि के फ्लैशकार्ड बनाएं।

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट से मजबूत करें समय प्रबंधन

बैंकिंग जागरुकता के खंड को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कम समय मिलता है, इसके लिए समय प्रबंधन पर काम करना होगा। उम्मीदवार तैयारी के दौरान पिछले सालों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें। इससे कमजोर क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी। मॉक टेस्ट से नए परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगा। परीक्षा में हर खंड को हर करने के लिए निर्धारित समय है। अगर आप लगातार मॉक टेस्ट लगाएंगे तो निर्धारित समय में पेपर हल कर सकेंगे।