SBI क्लर्क की मुख्य परीक्षा आ गई है नजदीक, ऐसे करें अंग्रेजी खंड की तैयारी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पास हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी और 5 मार्च को किया जाएगा। ऐसे में सभी परीक्षार्थी तैयारी में जुटे हैं। मुख्य परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य मात्रात्मक कौशल, रीजनिंग और कंप्यूटर कौशल, सामान्य और वित्तीय जागरुकता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार कम समय में अंग्रेजी की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
अंग्रेजी का पाठ्यक्रम
अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन, क्लोज टेस्ट, सेंटेंस रिअरेंजमेंट, पैरा जंबल्स, पैराग्राफ कन्कलूजन, मुहावरे, लोकोक्ति शामिल है। व्याकरण खंड में एरर स्पॉटिंग, एक्टिव पेसिव वॉयस, डायरेक्ट और इन डायरेक्ट स्पीच, संज्ञा और विशेषण आदि शामिल हैं। सबसे ज्यादा सवाल रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन खंड से पूछे जाते हैं। इसके बाद सेंटेंस रिअरेंजमेंट और सेंटेंस करेक्शन से भी अच्छी संख्या में सवाल पूछे जाते हैं। आमतौर पर मुहावरे और लोकोक्तियों से अपेक्षाकृत कम सवाल पूछे जाते हैं।
शब्दावली का विस्तार करें
अंग्रेजी में व्याकरण सुधारने और शब्दावली का विस्तार करने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़े। अंग्रेजी की मैगजीन पढ़ें, इससे कई नए शब्द मिलेंगे। अखबार और मैगजीन में मिलने वाले नए और कठिन शब्दों को अर्थसहित कॉपी में नोट कर लें। इनका रिवीजन करें और वाक्यों में प्रयोग करने की कोशिश करें। उम्मीदवार परीक्षा तैयारी के दौरान ऑनलाइन डिक्शनरी ऐप का इस्तेमाल करें और किसी भी शब्द का अर्थ समझते समय उसके विपरीत और सामानार्थी शब्द भी पढ़ें।
व्याकरण पर पकड़ मजबूत करें
अंग्रेजी में अच्छे अंक हासिल करने के लिए व्याकरण पर अच्छी पकड़ होना सबसे ज्यादा जरूरी है। एरर स्पॉटिंग के सवालों को हल करने के लिए व्याकरण की सभी अवधारणाओं को गहराई से समझना होगा। ऐसे में उम्मीवादवार सबसे पहले टेंस समझें, इसके बाद एक्टिव पेसिव वॉइस और डायरेक्ट इनडायरेक्ट स्पीच समझें। आम बोलचाल में बोले जाने वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोले और व्याकरण की गलतियों का पता लगाएं। व्याकरण के ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें।
पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें
पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट अंग्रेजी की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले विषयों को समझने के लिए प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें। इसके साथ ही अपनी तैयारी के स्तर को मजबूत करने के लिए मॉक टेस्ट हल और क्विज हल करें। सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं के संक्षिप्त नोट्स तैयार करें और इनका नियमित रूप से रिवीजन करें। इससे सभी महत्वपूर्ण विवरण लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी।
रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन की तैयारी ऐसे करें
अंग्रेजी में सबसे ज्यादा सवाल रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन से आते हैं और इन सवालों को हल करना पेचीदा होता है। पैसेज वाले सवालों के जवाब अक्सर गलत हो जाते हैं। ऐसे में इन उम्मीदवार हर पैसेज को 2 बार पढ़ने के बाद ही उसके उत्तर लिखें। अंग्रेजी पढ़ने की गति सामान्य रखें। अगर आप बहुत तेजी से पढ़ते हैं तो पाठ की समझ खो सकते हैं। कई बार जल्दबाजी में सामान्य गलतियां हो जाती हैं, ऐसे में विकल्पों पर ध्यान दें।