Page Loader
SBI क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा शुरू, जानें इससे संबंधित महत्वपूर्ण बातें
SBI क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है

SBI क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा शुरू, जानें इससे संबंधित महत्वपूर्ण बातें

Nov 12, 2022
05:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के पदों पर आयोजित की जा रही भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज के बाद 19, 20 और 25 नवंबर को भी कई पालियों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के कुल 5,486 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं।

परीक्षा कार्यक्रम

कितनी पालियों में होगी परीक्षा?

SBI क्लर्क भर्ती की यह प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में चार पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी और प्रश्नपत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक घंटे का समय दिया जाएगा। कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा के 30, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल पूछे जाएंगे।

दिशा-निर्देश

इन महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान

SBI क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया गया स्पष्ट प्रवेश पत्र होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वार जारी व्यक्तिगत पहचान पत्र की मूल प्रति होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

समझदारी

गलती से भी न करें ये काम

बैंक भर्ती की इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ईयरफोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न जाएं। ऐसे किसी भी उपकरण के साथ पकड़े जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को कोरोना वायरस से बचाव के जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

गलती से बचाव

गलत उत्तर देने पर काटे जाएंगे इतने अंक

SBI की ओर से क्लर्क के हजारों पदों पर निकाली गई इस बैंक भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू है, यानि गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों के किसी भी सवाल का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्केटिंग की जाएगी। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

कट-ऑफ

मुख्य परीक्षा में कितने अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे?

SBI द्वारा 5,000 से अधिक पदों पर निकाली गई इस भर्ती में देशभर से लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, श्रेणीवार कुल पदों की संख्या से 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसका मतलब लगभग 50,000 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और इसी हिसाब से प्रारंभिक परीक्षा की कट-ऑफ तय होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहद ही कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।

वेतन

चयन के बाद कितना वेतन मिलेगा?

SBI की इस भर्ती के हर चरण को पास करके क्लर्क बनने वाले सफल उम्मीदवारों को न्यूनतम बेसिक-पे 19,900 से लेकर अधिकतम 47,920 रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कई अन्य भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को समय-समय पर उनकी कार्यशैली और प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन भी दिया जाएगा।