Page Loader
UPSC CDS परीक्षा के लिए ऐसे करें करेंट अफेयर्स की तैयारी
UPSC CDS परीक्षा के लिए ऐसे करें करेंट अफेयर्स की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC CDS परीक्षा के लिए ऐसे करें करेंट अफेयर्स की तैयारी

लेखन राशि
Aug 25, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 3 सितंबर को है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय से सवाल पूछे जाते हैं। सामान्य ज्ञान के पेपर में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं। अधिकांश परीक्षार्थी करेंट अफेयर्स की तैयारी में कठिनाई महसूस करते हैं। आइए जानते हैं परीक्षार्थी कम समय में करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे कर सकते हैं।

अखबार

अखबार पढ़ें

करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए अखबार सबसे अच्छा स्त्रोत है। आमतौर पर परीक्षा में पिछले 6 महीनों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में पिछले दिनों के महत्वपूर्ण अखबार पढ़ें। उम्मीदवार द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र से करेंट अफेयर्स कवर कर सकते हैं। अखबार से करेंट अफेयर्स कवर करने में ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में आप केवल खबरों की हेडलाइन नोट कर लें और इसकी जानकारी इंटरनेट से पढ़ें।

मैगजीन

करेंट अफेयर्स मैगजीन की मदद लें

अब परीक्षा में कम समय शेष है तो अखबारों को विस्तृत रूप से पढ़ना संभव नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थी करेंट अफेयर्स मैगजीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन मैगजीन में पूरे साल के करेंट अफेयर्स का निचोड़ होता है, जिसे आप बेहद कम वक्त में कवर कर सकते हैं। कुरूक्षेत्र, योजना, प्रतियोगिता दर्पण, आर्थिक और राजनीतिक साप्ताहिक जैसे करेंट अफेयर्स मैगजीन बेहद उपयोगी हैं। इसके अलावा उम्मीदवार विजन IAS, दृष्टि, ओनली IAS की मैगजीन का उपयोग कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट हल करें

उम्मीदवार करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए निरंतर रूप से मॉक टेस्ट हल करें। मॉक टेस्ट हल करने से आपको कई नई जानकारियां पता चलेंगी और करेंट अफेयर्स का रिवीजन भी हो जाएगा। दैनिक रूप से करेंट अफेयर्स के क्विज को हल करें। मॉक टेस्ट हल करते समय जिन सवालों के उत्तर आप नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें कॉपी में लिख लें। इन टॉपिकों से संबंधित सभी जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें।

महत्वपूर्ण टॉपिक

करेंट अफेयर्स के इन टॉपिकों पर दें ध्यान

CDS परीक्षा में करेंट अफेयर्स से कई सवाल पूछे जाते हैं। विशेष तौर पर केंद्रीय बजट, सरकारी योजनाएं, शिखर सम्मेलन, विज्ञान और तकनीक, खेल समाचार, विभिन्न सूचकांक और रिपोर्ट, रक्षा कार्यक्रम, अंतराराष्ट्रीय समझौते और महत्वपूर्ण नियुक्तियों से संबंधित सवाल ज्यादा आते हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ, WHO, IMF जैसे संगठन की रिपोर्ट्स को भी अच्छी तरह समझ लें। प्रति व्यक्ति आय, रोजगारी, महंगाई का स्तर, रेपो रेट में उतार-चढ़ाव से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दें।

जानकारी

पाठ्यक्रम को ध्यान में रखें

करेंट अफेयर्स एक विस्तृत विषय है, इसमें कई सारी जानकारियां कवर करनी होती हैं। ऐसे में उम्मीदवार पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर करेंट अफेयर्स पढ़ें। केवल जरूरी जानकारियों को कवर करें। रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें ताकि परीक्षा के दिन जानकारियां याद आ सकें।