रेलवे ने जारी किए RPF SI, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
भारतीय रेलवे ने RPF कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 के ग्रुप E और RPF SI भर्ती 2018 के ग्रुप E और F के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) के लिए जारी किए गए हैं। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज़
रेलवे SI भर्ती के लिए CBT 19 दिसंबर, 2018 से 13 जनवरी, 2019 तक और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 20 दिसंबर, 2018 से 19 फरवरी, 2019 तक आयोजित कराएगा। परीक्षा तिथि से कम से कम 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य ID सबूत, 35mmX45mm आकार की एक तस्वीर ले जानी होगी। सलाह देंगे कि आवेदन में जैसी फ़ोटो लगाई है वैसी ही ले जाएं।
एडमिट कार्ड में ये जानकारी होगी शामिल
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है। इसके बिना परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाता है। इसमें उम्मीदवार की कई जानकारियां भी होती हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि, तस्वीर, श्रेणी, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता और हस्ताक्षर आदि की जानकारी शामिल होगी। RPF SI के कुल 1,120 रिक्त पदों के लिए और कॉन्स्टेबल के 8,619 रिक्ति पदों के लिए CBT आयोजित कराया जा रहा है।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड या तो si.rpfonlinereg.org, constable.rpfonlinereg.org पर या दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। कॉन्स्टेबल ग्रुप E के एडमिट कार्ड यहां क्लिक करके डाउनलोड करें। RPF SI भर्ती ग्रुप E के लिए यहां क्लिक करें, और ग्रुप F के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब 'कॉल लेटर' के लिंक पर क्लिक करें और फिर समूह का चयन करें, जिसके बाद एक लॉगिन पृष्ठ दिखाई देगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करके लॉग इन करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर अपका एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड करके परीक्षा के लिए रख लें।