CUET PG के लिए कब से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया? NTA के अधिकारी ने दी जानकारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG), 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, NTA के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि CUET PG के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 दिसंबर से पहले शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अधिकारी ने बताया है कि इस महीने CUET UG और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के लिए आवेदन पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
कब होगी CUET PG परीक्षा?
स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए CUET परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। अब परीक्षा में कम ही समय शेष है। ऐसे में 25 दिसंबर के पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ताकि उम्मीदवार समय से आवेदन पत्र भर सकें। NTA के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा परिणाम अंतिम परीक्षा के 3 सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए CUET का आयोजन मई में किया जाएगा।
पिछली बार 5 जून से शुरू हुई थी परीक्षा
पिछली बार CUET PG के पहले चरण का आयोजन 5 से 17 जून और दूसरे चरण का आयोजन 22 से 30 जून, 2023 तक किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम 20 जुलाई को जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सामान्य विषयों के लिए पंजीकृत हुए थे। इस बार भी रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आने का अनुमान है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
CUET PG का आवेदन पत्र जारी होने के बाद इसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर क्लिक कर उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अपना नाम, पता और संपर्क विवरण दर्ज कर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें शैक्षिक दस्तावेज जैसे 10वीं-12वीं की अंकतालिका, स्नातक की अंकतालिका, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
CUET PG के बारे में जानिए
CUET PG राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद छात्र विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। ये परीक्षा साल में 1 बार आयोजित की जाती है। इसे पास करने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती। इसका आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाता है। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होता है।