इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी बनने का आखिरी मौका आज, 995 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन
भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी/एग्जीक्यूटिव के 995 पदों भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज (15 दिसंबर) है। ऐसे में जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी करें। आज रात 11:59 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। आवेदन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर है।
जानिए पदों का विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 995 में से 377 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 134, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 133 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 222 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 129 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब, सिक्किम, आंध्र प्रदेश समेत भारत के किसी भी राज्य में नियुक्ति दी जा सकती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होने के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए दिव्यांग उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल है। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। उम्मीदवार यहां क्लिक कर भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के 2 भाग हैं। पहले भाग में करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी से 100 सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे भाग में अंग्रेजी का विवरणात्मक पेपर होगा। इसके लिए 50 अंक आवंटित हैं। इसमें पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 7 के अनुसार, 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो अपना मूल विवरण नाम, ईमेल और संपर्क जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 550 रुपये और अन्य वर्ग के महिला/पुरुष उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा।