LOADING...
4 मई को आयोजत होगी CMAT परीक्षा, अंतिम समय में तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
CMAT की तैयारी (तस्वीरः अंस्फ्लैश)

4 मई को आयोजत होगी CMAT परीक्षा, अंतिम समय में तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेखन राशि
May 03, 2023
09:33 am

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। CMAT परीक्षा भारत के 100 से अधिक शहरों में 4 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 2 शिप्ट में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, कॉम्प्रिहेंसन, नवाचार और उद्यमिता, मात्रात्मक कौशल और डाटा व्याख्या से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स।

रिवीजन 

शॉर्ट नोट्स से करें रिवीजन

परीक्षा से ठीक पहले किताबों से न पढ़ें। किताबों में बहुत सारी जानकारियां होती हैं, इनसे आप भ्रमित हो सकते हैं। रिवीजन के लिए केवल शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें। शॉर्ट नोट्स से मुख्य कॉन्सेप्ट, थ्योरम, फॉर्मूले, शॉर्टकट का रिवीजन कर लें। तैयारी के पिछले कुछ महीनों में आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसे बार-बार दोहराएं। इस समय किसी भी नए विषय का अध्ययन न करें। पुरानी जानकारियों को ही समेटने की कोशिश करें।

प्रेशर

दिमाग पर दबाव न बनाएं

परीक्षा में केवल 1 दिन बाकी है, ऐसे में कठिन अवधारणाओं को याद करने के लिए दिमाग पर दबाव न बनाएं। कठिन अवधारणाएं याद करने के चक्कर में आप सरल अवधारणाएं भी भूल सकते हैं। ऐसे में छात्र केवल उन टॉपिकों को पढ़ें, जिसमें उन्हें कम चीज़ें समझना है। आखिरी समय को कठिन अवधारणाओं को छोड़ना ही बेहतर रहेगा। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में दी गई अन्य चीज़ों को अच्छी तरह तैयार कर लें।

प्रयास

प्रयासों की संख्या पर विचार करें

CMAT में 100 सवालों को हल करने के लिए 180 मिनट मिलेंगे। प्रत्येक प्रश्न को पढ़ने समझने के लिए 1 मिनट से ज्यादा का समय मिलेगा। ऐसे में अंतिम समय में योजना बनाएं कि आप प्रत्येक खंड के सवालों को कितने समय में हल करेंगे। प्रत्येक खंड के लिए प्रयास किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या के बारे में भी विचार करें। सामान्य ज्ञान के अनुभाग के लिए तिथियों और तथ्यों को रटने से बचें।

जानकारी

पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट के हल को रिवाइज करें

उम्मीदवार एक बार पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट का रिवीजन जरूर करें। इनमें से कई सवाल परीक्षा में दोहराए जा सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा से कुछ देर पहले से पढ़ाई छोड़ दें और अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें।

तनाव

तनाव से दूर रहें

कई बार तनाव में प्रदर्शन खराब हो जाता है, ऐसे में उम्मीदवारों को शांत रहने और परिणामों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। तनाव आपकी मानसिक स्थिति पर भारी पड़ सकता है और आप परीक्षा हॉल में चीज़ें भूल सकते हैं। ऐसे में परीक्षा से एक दिन पहले पूरी नींद लें। परीक्षा हॉल में घबराहट होने पर गहरी और लंबी सांसे लें। अपने आप को याद दिलाते रहें कि आपको सबकुछ याद है।

दस्तावेज

महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्रित करें

CMAT में एडमिड कार्ड और मूल आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी है। इसके बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के लिए सबकुछ पहले से व्यवस्थित रखें। परीक्षा केंद्र को पहले से देख आएं। फोटो आईडी आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को संभाल कर रखें। परीक्षा वाले दिन घर से जल्दी निकले और परीक्षा केंद्र समय पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र जाने से पहले सभी जरूरी निर्देशों को पढ़ें।