RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, अधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शमिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसका आयोजन 31 दिसंबर को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
नवंबर में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर को किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवार परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि RBI ने असिस्टेंट भर्ती के लिए अधिसूचना 13 सितंबर को जारी की थी। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 4 अक्टूबर तक का समय मिला था।
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी लॉग-इन जानकारी और रोलनंबर दर्ज करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए परिणाम की प्रति डाउनलोड करके रख लें। RBI ने बताया है कि मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें मुख्य परीक्षा का समय, स्थान जैसे विवरण शामिल होंगे।
450 पदों पर होनी है भर्ती
RBI असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 450 रिक्त पदों को भरेगा। इसमें से 241 पद अनारक्षित हैं, जबकि 45 पदों पर अनुसूचित जाति (SC) वर्ग और 56 पदों पर अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 71 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 37 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, बैंग्लोर, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई जैसे कार्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी।
ऐसा रहेगा मुख्य परीक्षा का पैटर्न
RBI असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पांचों विषयों से 40-40 सवाल पूछे जा सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।