UGC NET का विस्तृत शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा किस विषय का पेपर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विषयवार शेड्यूल देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, UGC NET की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर को समाप्त होगी। इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और कुल 83 विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए किया जाएगा।
2 पालियों में होगी परीक्षा
UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in या मोबाइल नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
6, 7 और 8 दिसंबर को होगी इन विषयों की परीक्षा
6 दिसंबर को पहली पाली में अंग्रेजी, हिंदू स्टडीज, स्पेनिश, रशियन, धर्मों के तुलनात्मक अध्ययन विषय और दूसरी पाली में इतिहास, मणिपुरी, सिंधी जैसी भाषाओं का पेपर होगा। 7 दिसंबर को पहली पाली में कॉमर्स और दूसरी पाली में संगीत, फ्रेंच, शारीरिक शिक्षा, भारतीय कला, क्रिमिनोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी। 8 दिसंबर को पहली पाली में शिक्षा, साहित्य और दूसरी पाली में बंगाली, लोक प्रशासन, भारतीय ज्ञान प्रणाली, योग, आदिवासी और स्थानीय भाषा और दर्शनशास्त्र का पेपर होगा।
11, 12 और 13 दिसंबर को होगी इन विषयों की परीक्षा
11 दिसंबर को पहली पाली में राजनीति विज्ञान, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन, कश्मीरी, चीनी भाषा और दूसरी पाली में हिंदी, मलयालम, नेपाली, असमिया का पेपर होगा। 12 दिसंबर को पहली पाली में अर्थशास्त्र, व्यवसाय अर्थशास्त्र, उर्दू और दूसरी पाली में मैथिली, कन्नड़, उड़िया, मराठी, अरबी और भूगोल विषय की परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को पहली पाली में गृह विज्ञान, प्रबंधन, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, प्रदर्शन कला (नृत्य, नाटक), इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
14 दिसंबर को होगी इन विषयों की परीक्षा
13 दिसंबर को दूसरी पाली में समाजशास्त्र, समाजसेवा, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिस्म, संस्कृत के पारंपरिक विषय, महिला अध्ययन, मानव अधिकार और कर्तव्य विषय की परीक्षा होगी। 14 दिसंबर को पहली पाली में साइकोलॉजी, रक्षा और सामरिक अध्ययन, भाषा विज्ञान, दृश्य कला (ड्राइंग, पेंटिंग), सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य, पर्यावरण विज्ञान, पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन विषय का पेपर होगा। इसी दिन दूसरी पाली में नृविज्ञान, जनसंख्या अध्ययन और कानून विषय की परीक्षा होगी।