आने वाले हफ्तों में देश में और भीषण हो सकती है ओमिक्रॉन की लहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत में आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर और भीषण हो सकती है। कुछ विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में पहुंच गया है और बड़े शहरों में दैनिक मामलों में कमी आने के बावजूद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
दिल्ली जैसे कुछ शहरों में मौतों की संख्या में भी उछाल देखने को मिला है।
बयान
INSACOG ने कहा- कम्युनिटी ट्रांसमिशन में पहुंचा ओमिक्रॉन
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने का संकेत देते हुए भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने रविवार को कहा कि ओमिक्रॉन देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच गया है।
उसने कहा कि अब भारत में ओमिक्रॉन का प्रसार आंतरिक प्रसार के जरिए होने की आशंका है, विदेशी यात्रियों के जरिए नहीं।
INSACOG ने देश में ओमिक्रॉन के BA.2 वंश के प्रसार की बात भी कही है जो स्क्रीनिंग में गलत नेगेटिव दिखा सकता है।
चेतावनी
महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार ने भी ओमिक्रॉन को लेकर चेताया
मुंबई में दैनिक मामले चरम से एक-चौथाई से भी कम होने के बावजूद महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ सुभाष सालुंके ने ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन राज्य के अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है और राज्य में आने वाले आठ से 10 हफ्तों में माम ले कई बार पीक कर सकते हैं।
डॉ सालुंके ने कहा, "मुंबई और पुणे जैसे शहरों में सामने आ रहे मामले सुई की नोक के बराबर हैं।"
अनुमान
आधिकारिक मामलों से कई गुना अधिक हो सकते हैं ओमिक्रॉन के वास्तविक मामले
बता दें कि भारत अभी कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है और इसका प्रमुख कारण ओमिक्रॉन को माना जा रहा है। यूं तो देश में आधिकारिक तौर पर अभी तक ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन इनकी वास्तविक संख्या कई गुना अधिक हो सकती है।
ओमिक्रॉन के ज्यादातर मामले गैर-लैक्षणिक रहे हैं और जीनोम सीक्वेंसिंग भी सीमित है। इसके कारण अधिकांश मामले पकड़ में नहीं आ रहे हैं।
स्थिति
भारत में अब तक कोरोना के कुल कितने मामले?
भारत में अभी तक 3,95,43,328 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 4,89,848 लोगों की मौत हुई है।
बीते दिन देश में 3,06,064 नए मामले सामने आए और 439 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है।
74,66,420 मामलों और 1,42,071 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। दिल्ली और मुंबई सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शीर्ष पर हैं।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन क्या है?
न्यूजबाइट्स प्लस
कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाए, लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। यानी जब उसके संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चलेगा तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन माना जाएगा।
अगर कोई ऐसा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटा है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला माना जाएगा।