Page Loader
राजस्थान PTET परीक्षा 21 को, परीक्षार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
राजस्थान PTET परीक्षा 21 को (तस्वीरः फ्रीपिक)

राजस्थान PTET परीक्षा 21 को, परीक्षार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन

लेखन राशि
May 19, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) परीक्षा 21 मई को है। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन यानि पेपर पेन मोड में होगा। PTET परीक्षा स्नातकों को 2 वर्षीय BEd पाठ्यक्रमों में प्रवेश और 12वीं पास उम्मीदवारों को 4 वर्षीय BA BEd/BSc BEd पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है।

दिशा निर्देश

छात्रों को सुबह 10 बजे तक पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

छात्रों को सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रमाण के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी गई अपनी सीट पर ही बैठें। एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रश्नपत्र पुस्तिका में कोई पेज फटा या गायब तो नहीं है, इसकी जांच पहले ही करनी होगी। परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट के अंदर पुस्तिका बदल सकेंगे।

निर्देश

छात्रों के लिए जरूरी दिशा निर्देश

छात्रों के ड्रेसकोड को लेकर विभाग की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन फिर भी परीक्षा में आधी बाजू के कपड़े पहनकर जाना ठीक रहेगा। आभूषण और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर जाने से बचें और जूतों की जगह खुली चप्पल पहनकर जाएं। परीक्षा हॉल में मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। छात्रों को प्रश्नों के उत्तर वाले गोलों को भरने के लिए केवल काले बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करना होगा।

परीक्षा

परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसमें 200 वस्तुनिष्ट सवाल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता से संबंधित सवाल होंगे। प्रत्येक खंड से 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों की तार्किक योग्यता, शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया और भाषा ज्ञान परखा जाएगा। छात्र उत्तरपुस्तिका और OMR शीट पर कुछ भी लिखने से बचें।

एडमिट

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड या डाउनलोड हॉल टिकट की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपनी जन्म तिथि, आवेदन नंबर जैसे विवरण दर्ज करें। दर्ज किए गए विवरणों को सत्यापित करने के बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसमें नाम, फोटो, परीक्षा केंद्र जैसी जानकारियां सत्यापित करें और डाउनलोड करें।