UP BEd JEE के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश में बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब UP BEd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में 6 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।
रूहेलखंड विश्वविद्यालय कर रहा BEd JEE का आयोजन
यह तीसरी बार है जब उत्तर प्रदेश BEd JEE का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की ओर से किया जा रहा है। BEd JEE के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हुई थी। पहले उम्मीदवारों को 15 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने का समय मिला था। इसके बाद 16 से 20 मई तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया गया था।
BEd JEE के लिए 6.69 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के मुताबिक, BEd प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार कुल 6.69 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 2020 और 2021 में लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। साल 2020 में 5,91,000 और 2021 में 6,14,000 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं 2019 में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने BEd JEE का आयोजन करवाया था और इसके लिए 6.09 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए जाएंगे 1,598 परीक्षा केंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1,598 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की और परीक्षा की तैयारियों की प्रगति जानी। इसके साथ ही आदेश दिया कि वह इस परीक्षा के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लें और सभी परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के लिए पानी और अन्य सभी व्यवस्था पूरी कर लें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार UP BEd की आधिकारिक वेबसाइट www.upbed2022.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर UP BEd आवेदन पत्र और उम्मीदवार लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया वेब पेज खुलेगा जहां आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।