Page Loader
बिहार: स्थगित हुई BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अब 6 जुलाई को होगा
बिहार: स्थगित हुई BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अब 6 जुलाई को

बिहार: स्थगित हुई BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अब 6 जुलाई को होगा

लेखन तौसीफ
Jun 25, 2022
09:05 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण बिहार में आयोजित की जाने वाली BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा (BEd CET) को स्थगित किए जाने के बाद अब इस प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है। राज्य के BEd कालेजों में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन अब 6 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। पहले BEd CET के आयोजन की तारीख 23 जून को निर्धारित थी।

अधिसूचना

CET के राज्य नोडल अधिकारी ने जारी की अधिसूचना

CET के राज्य नोडल अधिकारी अशोक कुमार मेहता ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, "निर्देशानुसार, BEd में नामांकन के उच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो वर्ष के BEd शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2022 (CET-BEd 2022) दिनांक 6 जुलाई, 2022 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित करने का प्रस्ताव है।" बता दें कि परीक्षा की तारीख का फैसला शुक्रवार को एलएन मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति प्रो एसपी सिंह ने लिया।

परीक्षा केंद्र

बिहार के 11 जिलों में बनाए गए 325 परीक्षा केंद्र

नोडल अधिकारी के अनुसार CET BEd का आयोजन राज्य के 11 जिलों के पूर्व निर्धारित 325 केंद्रों पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, CET BEd की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अगर इस परीक्षा से संबंधित कोई समस्या हो तो वे CET BEd की तरफ से तैयार की गई हेल्पलाइन नंबर 073146-29842 पर संपर्क कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन

CET BEd के लिए कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आंकड़ों के मुताबिक, CET BEd के लिए इस बार कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड महिला उम्मीदवारों की संख्या 97,718 है, जबकि पुरुषों की संख्या 94,211 है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार CET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के कुल 342 कॉलेजों के प्रस्तावित BEd कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

नतीजे

21 जुलाई को जारी होंगे नतीजे

नए शेड्यूल के मुताबिक, अब CET BEd के नतीजे 21 जुलाई को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें काउन्सलिंग में शामिल होने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। च्वाइस फिलिंग और कॉलेज वरीयता के चयन की तारीख 25 जुलाई से 8 अगस्त के बीच निर्धारित की गई है। इसके बाद कॉलेज आवंटन की राउंड-1 की सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी।