Page Loader
राजस्थान: बाड़मेर में दलित की हत्या, परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा
राजस्थान के बाड़मेर में 6 साल पुराने विवाद में दलित की हत्या

राजस्थान: बाड़मेर में दलित की हत्या, परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा

लेखन गजेंद्र
Apr 13, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के बाड़मेर में 6 साल पुराने एक विवाद में 40 वर्षीय दलित कोजाराम की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उच्च जाति के 16 लोगों पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने गुरुवार सुबह 10ः00 बजे असदी गांव में कोजाराम की धारदार हथियार से हत्या की। पुलिस ने सभी 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने 2 सदस्यों के लिए सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है।

हत्या

पीड़ित ने पुलिस से की थी आरोपियों की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कोजाराम उत्पीड़न, मारपीट, अवैध कब्जा और पुलिस द्वारा तंग किए जाने समेत कुल 9 मामले दर्ज करा चुके थे। इनमें से 4 मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और पूर्व में आरोपी जेल भी गए थे। परिजनों का कहना है कि कोजाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अनहोनी की आशंका जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' के गांव पहुंचने की संभावना है।