बिहार DElEd की परीक्षा 5 जून से, मेंहदी और नेलपॉलिश लगाकर जाने पर नहीं मिलेगा प्रवेश
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रवेश परीक्षा 5 जून से 15 जून तक होगी। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में होगा। ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड तैयारियों में जुटा है। इस परीक्षा में कई छात्र शामिल होंगे, इसको लेकर बिहार बोर्ड ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
आधे घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र
पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। ऐसे में छात्रों को आधा घंटा पहले यानि 9:30 बजे केंद्र पहुंचना होगा। दोपहर की पाली में परीक्षा 3 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। छात्रों को 2:30 बजे तक केंद्र पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग छात्र परीक्षा के लिए लेखक साथ ले जा सकते हैं, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को देनी होगी।
बिहार बोर्ड ने जारी किए डमी प्रवेश पत्र
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने इस बार वास्तविक प्रवेश पत्र जारी होने से पहले उम्मीदवारों को डमी प्रवेश पत्र दिए हैं। इस डमी प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार अपने नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य व्यक्तिगत विवरण को सत्यापित कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी होने पर सुधार के लिए बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।
मेंहदी, नेलपॉलिश लगाकर जाना है प्रतिबंधित
परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, महिला छात्रों को नेलपॉलिश, मेहंदी, रंग या स्याही लगाकर आने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ केवल बॉल प्वाइंट पेन, प्रवेश पत्र, फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जाने की अनुमति होगी। मोबाइल, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी और CCTV कैमरों से निगरानी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें डमी एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर 'बिहार DElEd 2023-2025 सेक्शन' एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर उसे सब्मिट करना होगा। इसके बाद डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। याद रखें कि डमी एडमिट कार्ड केवल सत्यापन के उद्देश्य से हैं। परीक्षा के अंतिम प्रवेश पत्र 27 मई को जारी किए जाएंगे।
छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बिहार बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छात्र परेशानी आने या डमी एडमिट कार्ड में गलती मिलने पर 06352601268 या 4352602387 पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा केंद्र में आधिकारिक एडमिट कार्ड ही ले जाने की अनुमति होगी।