Page Loader
ICSI ने CS जून परीक्षा 2020 के लिए जारी किया नया शेड्यूल, जुलाई में होगी परीक्षा

ICSI ने CS जून परीक्षा 2020 के लिए जारी किया नया शेड्यूल, जुलाई में होगी परीक्षा

May 02, 2020
05:07 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है। इसके चलते स्कूल और कॉलेज काफी समय से बंद हैं। यहां तक कि बोर्ड परीक्षाओं से लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं कंपनी सेक्रेटरी (CS) जून 2020 परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। अब इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS जून 2020 परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। इस संबंध में काउंसिल ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है।

परीक्षा

जुलाई में होगी परीक्षा

ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल, 2020 को जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2020 में किया जाएगा। काउंसिल ने फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) प्रोग्राम के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। CS जून परीक्षा का आयोजन पहले 01 जून, 2020 से होना था, लेकिन अब परीक्षाएं 06 जुलाई, 2020 से होंगी। साथ ही जरुरत के लिए काउंसिल ने 17, 18 और 19 जुलाई, 2020 को रिजर्व कर लिया है।

पूरा शेड्यूल

कब होगी कौन सी परीक्षा?

CS फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए परीक्षाओं का आयोजन 11-12 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाओं का आयोजन 06-16 जुलाई, 2020 तक किया जाएगा। कॉरपोरेट गवर्नेंस में PMQ प्रोग्राम की परीक्षा का आयोजन 11 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। बता दें कि फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से जुडी नवीनतम अपडेट के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

CSEET

आगे बढ़ी CSEET आवेदन की अंतिम तिथि

परीक्षा स्थगित करने के साथ-साथ काउंसिल ने CS एग्जीक्यूटिव टेस्ट (CSEET) परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया था। पहले जारी शेड्यूल के अनुासर उम्मीदवारों को 15 अप्रैल, 2020 तक इसके लिए आवेदन करना था। अब कोरोना वायरस महामारी के कारण आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 मई, 2020 कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

यहां से देखें आधिकारिक नोटिस

परीक्षा के नए शेड्यूल के लिए जारी नोटिस देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।