राजस्थान: पेट्रोल में डुबोकर पेचकस को युवक के गुप्तांग में डाला, वीडियो भी बनाया
राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसा वीडिया सामने आया है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। वीडियो में कुछ युवकों को पेचकस को पेट्रोल में भिगोकर एक शख्स के गुप्तांग में डालते हुए देखा जा सकता है। इस बीच पीड़ित शख्स दर्द से सिहरते हुए "दया की भीख" मांग रहा है। पीड़ित एक दलित है और ये पूरा मामला चोरी से संबंधित बताया जा रहा है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
16 फरवरी की है घटना
घटना 16 फरवरी को नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके में हुई। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, वो अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल की सर्विस कराने करणु गांव की एक एजेंसी पर गया था। यहां भीम सिंह समेत अन्य लोगों ने उन पर काउटंर से पैसे चोरी करने का आरोप लगाया। जब उन्होंने इससे इनकार किया तो वे युवक को एजेंसी के पीछे ले गए और बेल्ट और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की।
आरोपियों से रहम की भीख मांग रहा है पीड़ित
वायरल वीडियो में इसके बाद के घटनाक्रम को देखा जा सकता है। इसमें पीड़ित जमीन पर पड़ा हुआ है और आरोपियों से रहम की भीख मांग रहा है। नीली टी-शर्ट पहने हुए एक आरोपी ने उसके हाथ पकड़े हुए हैं, वहीं एक दूसरे आरोपी ने उसके पैरों पर अपने पैर रखे हुए हैं। पीड़ित का पेंट उतरा हुआ है और वीडियो मे उसे दर्द से सिहरते हुए देखा जा सकता है।
पेट्रोल में डुबोकर पेचकस गुप्तांग में डाला
इस बीच एक तीसरा आरोपी पेचकस पर कपड़ा लपेटकर उसे पेट्रोल की एक बोतल में डुबोता है और फिर उसे पीड़ित के गुप्तांग में डाल देता है। इसके बाद पीड़ित की चीखों के साथ वीडियो का अंत हो जाता है। आरोपियों ने करीब डेढ़ घंटे मारपीट के बाद पीड़ितों के दो पड़ोसियों को फोन कर उन्हें ले जाने को कहा। इसके बाद पीड़ित का बड़ा भाई एजेंसी पहुंचा और उन्हें अस्पताल लेकर गया। पीड़ित को गहरी चोट आई है।
वीडियो वायरल होने के बाद पी़ड़ित के पास पहुंची पुलिस
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क किया और 19 फरवरी को मामले में सात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें हड़मान, रघुवीर, आईदान, छैल और रहमतुल्ला शामिल हैं। नागौर के पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर राजनीति हुई तेज
इस बीच घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। राजस्थान भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, "जन हितैषी सरकार होने के दावे लगातार किए जाते हैं लेकिन इस तरीके की घटनाएं निंदनीय हैं और सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।" वहीं सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्री भंवर लाल ने कहा कि सरकार इस डरावने अपराध को लेकर गंभीर है और अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई कर रही है।
राहुल गांधी ने भी की कार्रवाई की मांग
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है, 'नागौर में दो दलित युवकों पर अत्याचार का हालिया वीडियो भयावह औऱ डरावना है। मैं राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं।'