DRDO Recruitment: रिसर्च एसोसिएट के पद पर निकली भर्ती, मिलेगा 50 हजार से भी अधिक वेतन
अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की प्राइमरी लेबोरेटरी वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। DRDO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, वेतन, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ें।
30 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2019 है। DRDO ने रिसर्च एसोसिएट के 01 पद और इंजीनियरिंग की अलग-अलग ट्रेड में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के कुल 09 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। रिसर्च एसोसिएट के लिए इंटरव्यू 06 नवंबर, 2019 को होगा। वहीं JRF के लिए इंटरव्यू 05-06 नवंबर, 2019 को होगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 10 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। रिसर्च एसोसिएट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मटेरियल साइंस/मैकेनिकल में PHD की हो। वहीं JRF के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने प्रथम श्रेणी से संबंधित ट्रेड में B.Tech/B.E किया हो और उसके पास मान्य GATE स्कोर भी होने चाहिए। रिसर्च एसोसिएट के लिए उम्मीदवार की आधिकतम आयु 35 वर्ष और JRF के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
मिलेगा इतना वेतन
इन पदों पर भर्ती होने वालों को अच्छा वेतन दिया जाएगा। रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती होने वाले को 54,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं JRF के पद पर भर्ती होने वाले को 31,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सही जानकारी भरनी होगी। साथ ही उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। जो उम्मीदवार सही प्रकार से रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनको ही इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवार को आवेदन पत्र की एक फोटो कॉपी और एक आईडी प्रूफ इंटरव्यू के समय लेकर जाना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।