
#NewsBytesExplainer: दिल्ली में अधिकारी के दोस्त की नाबालिग बेटी का रेप करने का मामला क्या है?
क्या है खबर?
दिल्ली में दोस्त की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कई बार रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के अधिकारी प्रेमोदय खाखा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सेवा से निलंबित किए गए खाखा और उनकी पत्नी सीमा रानी को सोमवार को उनके घर से गिरफ्तार किया था।
आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और इसमें अब तक क्या-क्या हुआ।
मामला
अधिकारी के साथ कैसे संपर्क में आई थी लड़की?
पीड़िता सिविल लाइंस क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है और घटना के समय उसकी उम्र 14 वर्ष थी।
अक्टूबर, 2020 में कोविड महामारी की लहर के दौरान उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह पहली बार आरोपी अधिकारी के संपर्क में आई थी।
दरअसल, लड़की के पिता और आरोपी आपस में दोस्त थे, जिसके कारण लड़की की मां ने उसे आरोपी अधिकारी के घर पर रहने के लिए भेज दिया था।
मामला
अधिकारी और उसकी पत्नी पर क्या आरोप हैं?
आरोप है कि अधिकारी ने नवंबर, 2020 से जनवरी, 2021 के बीच नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ देकर कई बार रेप किया था।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने NDTV को बताया कि लड़की के साथ पहली बार रेप अक्टूबर के अंत में हुआ था और इससे करीब 2 सप्ताह पहले ही वह बुराड़ी स्थित खाखा के घर पर रहने आई थी।
इसके बाद लड़की के गर्भवती होने पर आरोपी अधिकारी की पत्नी ने लड़की को गर्भ निरोधक गोलियां खिलाई थीं।
मामला
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने काफी समय तक घटना की बात छिपाई रखी थी। हालांकि, पिछले महीने कई पैनिक अटैक आने पर उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गईं और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
पीड़िता ने मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग के दौरान डॉक्टरों को उसके साथ बार-बार किए गए यौन शोषण के बारे में बताया और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद काउंसलर ने पुलिस को जानकारी दी और बुराड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
मामला
दिल्ली पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
दिल्ली पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
इसके अलावा रेप, आपराधिक साजिश, चोट पहुंचाना और सहमति के बिना गर्भपात कराना समेत अन्य धाराओं के तहत भी केस दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की अभी बयान देने की हालत में नहीं है और उसके स्वास्थ्य में सुधार होने पर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने की व्यवस्था की जाएगी।
कार्रवाई
दिल्ली सरकार ने क्या किया?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मामला सामने आने के तुरंत बाद आरोपी अधिकारी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था। उन्होंने मुख्य सचिव को पूरे मामले में रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए थे।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने में देरी को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं।
परिचय
कौन है प्रेमोदय खाखा?
नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोपी प्रेमोदय खाखा दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग में उप-निदेशक के पद पर तैनात थे।
बतौर रिपोर्ट्स, खाखा किशोर न्याय और एकीकृत बाल संरक्षण योजना के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल अधिकारी के रूप में भी काम कर रहे थे।
उन्हें दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के OSD के रूप में तैनात होने की बात भी सामने आई है, लेकिन आतिशी ने इस दावे को खारिज कर दिया है।