CUET UG शुरू होने में कुछ ही दिन शेष, सफलता के लिए ऐसे करें तैयारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा। परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को BA, BCom, BSc, BBA और LLB जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। अब परीक्षा में कुछ ही दिन का समय शेष है, ऐसे में अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। आइए परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स जानते हैं।
पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझें
CUET कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। ये अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, उर्दू, तेलुगु, तमिल, ओडिया, मलयालम, असमिया, बंगाली और कन्नड़ जैसी 13 भाषाओं में आयोजित होती है। CUET में 3 प्रमुख खंड होते हैं। पहले खंड के भाग 1A और भाग 1B भाषा दक्षता की जांच करते हैं। दूसरे खंड में डोमेन विषयों से सवाल पूछे जाते हैं और तीसरे खंड में सामान्य ज्ञान, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क से संबंधित सवाल होते हैं।
अच्छी अध्ययन योजना बनाएं
परीक्षा का समय नजदीक है, ऐसे में आपको कम समय में ज्यादा चीजें पढ़नी होंगी। इसके लिए एक अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। तय करें कि आपको किन विषयों को प्राथमिकता से कवर करना है। उम्मीदवार दैनिक और साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित करें। पाठ्यक्रम के कठिन भागों को कवर करने के लिए ज्यादा समय दें। कम नंबर में पूछे जाने वाले भागों को कवर करने में समय बर्बाद न करें।
पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें
परीक्षा पैटर्न और प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रारूप समझने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें। इससे आप समझ सकेंगे कि किन विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है और कौन-से विषय परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में मदद कर सकते हैं। अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और तैयारी का स्तर जांचने के लिए सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करें। समय प्रबंधन मजबूत करने के लिए टाइमर लगाकर टेस्ट हल करें।
रिवीजन है सबसे ज्यादा जरूरी
परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्र किसी भी तरह पाठ्यक्रम पूरा करने की कोशिश करते हैं और रिवीजन को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जानकारियों का याद रहना जरूरी है, ऐसा रिवीजन से ही संभव है। प्रत्येक पाठ को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन करें। रिवीजन के लिए अलग से नोट्स बनाएं। इन नोट्स को बार-बार पढ़ें और फ्लोचार्ट की मदद से भी जानकारियों को रिवाइज करें।
सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
परीक्षा के लिए पढ़ते समय एकाग्र रहना जरूरी है, ऐसे में कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना लें। अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस रखें। दूसरों की तैयारी कैसी चल रही है, इस पर ध्यान न दें। लगातार पढ़ाई करने की अपेक्षा बीच में ब्रेक लें। ब्रेक के दौरान अपनी पसंदीदा चीजें करें। याद रखें कि ब्रेक ज्यादा लंबा भी नहीं होना चाहिए, वरना पढ़ाई से ध्यान हट सकता है। तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें।