अब नहीं होगा UPSEE, उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए देना होगा JEE
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए यह खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। राज्य की एक बड़ी परीक्षा खत्म कर दी गई है। प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में लाखों सीटों पर प्रवेश देने के लिए हर साल होने वाली राज्य स्तर की परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) को खत्म कर दिया है। अब अगले साल से इसका आयोजन नहीं होगा। छात्रों को प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके जरिये ही प्रवेश मिलेगा।
अब JEE मेन के जरिये होगा प्रवेश
परीक्षा खत्म करने की जानकारी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्विद्यालय (AKTU) ने एक नोटिस जारी कर दी है। इसमें बताया गया गया है कि सत्र 2021-22 से राज्य के इंजानियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा UPSEE को खत्म कर दिया गया है और इसकी जगह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन देनी होगी। उसे पास करने वाले ही कॉलेजों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
छात्रों को दी जाएगी फ्री में कोचिंग
AKTU की ओर से जारी किए गए नोटिस में यह भी बताया गया है कि विश्विद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में JEE मेन की कोचिंग फ्री में देने का प्रयास किया जाएगा ताकि छात्र इसके परीक्षा पैटर्न से अवगत हो सकें और उन्हें तैयारी करने में मदद मिले। इसके साथ ही उसमें छात्रों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'नेशनल टेस्ट अभ्यास' ऐप डाउनलोड कर उसमें दिए गए मॉक टेस्ट हल करने की सलाह भी दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
इसके साथ ही नोटिस में यह भी सलाह दी गई है कि छात्रों को इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। इसके अलावा वे टोल फ्री नंबर 18001800161 या 05222336805 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि UPSEE का आयोजन AKTU के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए किया जाता था। इसमें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके और कर रहे छात्र शामिल हो सकते थे।
जारी किया नोट
क्या है JEE मेन?
JEE मेन एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) आदि में प्रवेश दिया जाता है। इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में किया जाता है। इसमें पास होने वाले छात्रों को JEE एडवांस्ड देना होता है। उसके बाद उसमें आई रैंक के अनुसार काउंसलिंग के जरिये उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।