इंटर्नशिप के दौरान पक्की होगी नौकरी, इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
आज के दौर में इंटर्नशिप किसी भी छात्र के करियर पर बहुत ज्यादा असर डालती है। इस दौरान छात्र को कई जरूरी बातें सीखने को मिलती हैं।
कई छात्र कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही अपनी इंटर्नशिप शुरू कर देते हैं ताकि उन्हें अपने करियर में अनुभव भी मिले।
अगर आप भी इंटर्नशिप कर रहें हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिसे जानने से आपका भविष्य बेहतर होगा और शायद आपको उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए।
वेशभूषा
ऑफिस जाने से पहले वेशभूषा का रखें ध्यान
आप यह तो जानते ही होंगे कि हमारे कपड़े भी हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। इसलिए आप जहां पर इंटर्नशिप करें वहां आपको हमेशा साधारण और फॉर्मल ड्रेस में जाना चाहिए। इससे आपका एक ऑफिस लुक निखर कर आता है।
इसके अलावा अगर आप लड़की हैं तो कुर्ती जींस भी पहन कर आप ऑफिस जा सकती हैं।
आपको अपने ऑफिस में पार्टी वियर जैसे कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए।
ऑफिस
समय पर पहुंचें ऑफिस
इंटर्नशिप के दौरान आपको ऑफिस में आने और जाने के निर्धारित समय का ख्याल करके जाएं। आपको कभी भी ऑफिस से जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
आप जिस भी ऑफिस में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, वहां के वर्क कल्चर के विपरीत कोई काम न करें। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी वजह से कोई दूसरा असहज महसूस न करे।
कोशिश करें कि आप वहां के माहौल में ढल जाएं और उसी के हिसाब से काम करें।
प्रदर्शन
दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने की करें कोशिश
आपको चाहे कैसा भी काम मिले, चाहे आपके ऊपर कितना भी काम का दबाव हो, आपको उसको सही करने की कोशिश करनी चाहिए।
अगर आप उदास चेहरा मन से काम करेंगे या सुस्त दिखेंगे तो इससे यह संदेश जाएगा कि आप अपने काम में मन नहीं लगा रहे।
कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा चीजें अपने ऑफिस में सीख सकें। अगर आपको ज्यादा काम मिल रहा है तो अपने सीनियर से उस बारे में सलाह ले या बात करें।
मदद
ऑफिस में व्यर्थ न बैठें, दूसरों की करें मदद
अगर आपको दिया गया काम पूरा हो जाए तो व्यर्थ न बैठें।
आपको खुद से खाली समय में अपने सीनियर या जिसके पास काम अधिक है, उससे पूछें कि क्या आप उनके काम आ सकते हैं।
ऐसा करने से आपको लोग अधिक पसंद करेंगे और आपको भी विभिन्न तरह के काम करने का अनुभव होगा।
इस आदत से हो सकता है कि आपको उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए।
फीडबैक
फीडबैक लेना न भूलें
जब भी आप कोई काम पूरा करें तो उसका फीडबैक लेना न भूलें। टीम लीडर या फिर सीनियर से उस काम के बारें में जरूर जानें।
जो बाते आपके काम के बारे में बताई जाएं उनमे से जिसपर आपको काम करने की जरुरत है उसको सुधारें और अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करें। इससे ऑफिस में एक अच्छी इमेज भी बनेगी और ऐसा करने से आप हमेशा बेहतर होंगे।