SAIL में ITI पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ITI पास युवाओं के लिए भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में काम करने का अच्छा मौका है। SAIL ने अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
SAIL में अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के कुल 146 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 56 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 18 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 16 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 45 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 13 पद आरक्षित हैं। चयन होने के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में स्थित बोकारो स्टील प्लांट में होगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का कार्यानुभव भी होना जरूरी है।
आयु क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 15 सितंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी। OBC वर्ग (नॉन-क्रिमी लेयर) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है, वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर पर होगी और इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य ज्ञान से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
SAIL की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से राहत दी गई है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'Careers' सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'APPLY ONLINE' पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।