
उत्तर प्रदेश पुलिस: दारोगा के 1,329 पदों पर भर्ती के परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने शुक्रवार को दारोगा के 1,329 पदों पर भर्ती के लिए 4 और 5 दिसंबर के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 1 मई से लेकर 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
लिखित परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
परीक्षा
5,080 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की लिखित परीक्षा
बता दें कि लिखित परीक्षा में कुल 38,686 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 5,080 उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
इसके साथ ही परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा में भी शामिल होना होगा।
यह प्रक्रिया जोनल मुख्यालय के जिलों में 15 अप्रैल के बाद शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इसकी तिथि और स्थान के संबंध में पूरी सूचना बोर्ड जल्द प्रकाशित करेगा।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
UPPBPB ने दारोगा के 1,329 पदों में उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, उप निरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) के 32, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के 624, सहायक उप-निरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के 20 और सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) के 358 पदों भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 541 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 131 सीटें, पिछड़ा वर्ग के लिए 356 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 277 और अनुसूचित जनजाति के लिए 24 सीटें हैं।
नतीजे
लिखित परीक्षा के नतीजे कैसे देखें?
इन पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिख रहे इस भर्ती के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज पर पहुंचे और अपनी जानकारी दर्ज कर सब्मिट करें।
इसके बाद आपके रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा, अब इस डाउनलोड कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
दारोगा
दरोगा के 9,534 पदों के भी जल्द घोषित होंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के चलते UPPBPB उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9,534 रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करेगा।
इसके बाद परीक्षा मे सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शामिल होने पड़ेगा।
बोर्ड का दावा है कि दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम तीन माह के अंदर घोषित कर दिए जाएंगे