Page Loader
CSIR NET परीक्षा 26 दिसंबर से होगी शुरू, अंतिम दिनों में ऐसे करें तैयारी
CSIR NET की तैयारी की टिप्स (तस्वीरः फ्रीपिक)

CSIR NET परीक्षा 26 दिसंबर से होगी शुरू, अंतिम दिनों में ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
Dec 22, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की तारीख नजदीक आ गई है। परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को 2 पालियों में आयोजित होगी। ये परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसमें सफलता के लिए उम्मीदवारों को अंतिम दिनों में महत्वपूर्ण रणनीति अपनाने की आवश्यकता होती है। आइए परीक्षा तैयारी के लिए कुछ उपयोगी टिप्स जानते हैं।

पढ़ाई

आखिरी समय में कैसे पढ़ाई करें?

परीक्षा नजदीक आते ही उम्मीदवारों में तनाव का स्तर बढ़ जाता है। इसके चलते ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाती। ऐसे में उम्मीदवार एक व्यवस्थित अध्ययन सारिणी बनाएं। तनाव का स्तर कम करने के लिए नियमित तौर पर ब्रेक लें। उम्मीदवार कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करने की कोशिश करें। 12 से 14 घंटे पढ़ाई करके दिमाग पर जानकारी एकत्रित करने का दबाव न बनाएं। इससे जानकारियों में भ्रमित होने की आशंका रहती है।

रिवीजन

महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करें

पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें और बार-बार पूछे जाने वाले विषयों का गहराई से रिवीजन करें। प्रत्येक महत्वपूर्ण विषयों के शॉर्ट नोट्स बना लें, जिन्हें आप परीक्षा वाले दिन पढ़कर जा सकें। इसके अलावा रिवीजन के लिए बार-बार सवालों का अभ्यास करके देखें। अगर किसी सवाल में उलझ रहे हैं तो तुरंत उसका समाधान देखें। किसी भी सरल टॉपिक को छोड़ने की गलती न करें। अंतिम समय में कठिन टॉपिकों में भी उलझने से बचें।

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट के समाधान को जरूर पढ़ें

परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए मॉक टेस्ट हल करना बेहद जरूरी है। ऐसे में उम्मीदवार टाइमर लगा कर टेस्ट हल करें। इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन में मदद मिलेगी। टेस्ट हल करने के बाद समाधान जरूर पढ़ें। इससे आपने कहां गलती की, इसका पता चलेगा और पुराने टॉपिकों का रिवीजन भी हो जाएगा। कई बार टेस्ट में नंबर कम आने पर उम्मीदवार निराश हो जाते हैं। ऐसे में परीक्षा से ठीक पहले टेस्ट हल न करें।

नकारात्मक अंकन

नकारात्मक अंकन से ऐसे बचें

CSIR NET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन होता है। ऐसे में उम्मीदवार बेहद सावधानी के साथ सवाल हल करें। परीक्षा में बिना जानकारी के अनुमान बिल्कुल न लगाएं। उन प्रश्नों को छोड़ दें, जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। प्रश्नों को एक बार पढ़कर तुरंत उत्तर देने की गलती न करें। सभी सवालों को 1 से 2 बार पढ़कर देखें और फिर उत्तर का चुनाव करें। प्रश्नों के कीवर्ड्स पर विशेष ध्यान दें।

जानकारी

अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन लें

अंतिम समय में अनुभवी शिक्षकों और छात्रों से मार्गदर्शन जरूर लें। उनसे परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सलाह मांगे। अंतिम दिनों में दोस्तों से उनकी तैयारी का स्तर जानने की कोशिश न करें। ये उम्मीदवारों में तनाव का स्तर बढ़ाता है।