CAT 2023 का परिणाम जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने गुरुवार (21 दिसंबर) को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। हालांकि, अभी वेबसाइट पर लोड बढ़ने के कारण कई छात्र अपना परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा। लोड कम होने के बाद वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकेगा।
उत्तीर्ण उम्मीदवारों को IIM में मिलेगा प्रवेश
उत्तीर्ण उम्मीदवारों को IIM लखनऊ, IIM अहमदाबाद, IIM कोझिकोड, IIM संबलपुर, IIM नागपुर, IIM रांची, IIM सिरमौर जैसे शीर्ष संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इन संस्थानों में सामान्य उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 90 से 90 प्रतिशत के बीच है। अधिकांश बिजनेस स्कूल उम्मीदवारों के चयन के लिए CAT पर्सेंटाइल को ध्यान में रखते हैं। CAT पर्सेंटाइल अन्य परीक्षार्थियों के सापेक्ष किसी उम्मीदवार की रैंक को दर्शाता है।
26 नवंबर को हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 3 पालियों में किया गया था। दैनिक जागरण के मुताबिक, इस परीक्षा में लगभग 3.3 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी 5 दिसंबर को जारी कर दी गई थी। इसके बाद से छात्र परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम उत्तर कुंजी भी देख सकते हैं।
पिछली बार 21 दिसंबर को जारी हुआ था परिणाम
पिछली बार IIM बैंगलोर द्वारा CAT परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था। 1 दिसंबर को परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी की गई थी। इसके बाद 21 दिसंबर, 2022 को परिणाम की घोषणा हुई थी। इससे पहले तक CAT परीक्षा का परिणाम जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी किया जाता था। साल 2022 के बाद से परीक्षा परिणाम दिसंबर में जारी किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ है।
ऐसे देखें परिणाम
नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर CLAT 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना CAT की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद छात्र स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें। CAT स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों का नाम और संपर्क विवरण, CAT स्कोर, CAT पर्सेंटाइल, स्कोरकार्ड वैधता आदि की जानकारी शामिल होगी।