
UPSC CSE Exam: इन टिप्स को अपनाकर करें इंटरव्यू की तैयारी, मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) भारत की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है।
इसमें तीन चरण प्री, मेन और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल है। सबसे पहले उम्मीदवार को प्री परीक्षा देनी होती है। प्री में पास होने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में शामिल होते हैं। फिर अंत में उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है।
साक्षात्कार में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवार को सही से तैयारी करनी चाहिए।
तैयारी के टिप्स इस लेख से पढ़ें।
#1
DAF को अच्छे से पढ़ें
साक्षात्कार में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा।
DAF भरते समय याद रखें कि साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवाल DAF में आपके द्वारा भरी गई जानकारी पर आधारित होते हैं। इसलिए DAF को बहुत ध्यान से पढ़ें।
साक्षात्कार में आपसे आपकी रुचि और लक्ष्य आदि के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
DAF में दी गई जानकारी के बारे में गलत उत्तर देना, आपके साक्षात्कार के रिजल्ट पर बुरा असर डाल सकता है।
#2
करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें
UPSC परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होना जरुरी है। साक्षात्कार में शामिल होने से पहले आपको करेंट अफेयर्स अच्छे से पढ़ने चाहिए।
आपको देश और दुनिया में क्या चल रहा है और क्यों चल रहा है? इसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
साक्षात्कार में आपसे करेंट अफेयर्स के बारे में ज्यादा पूछा जाता है और दुनिया में जो भी घटित हो रहा है, उस पर आपकी राह पूछी जाती है।
#3
अपने विषय के बारे में जरुर पढ़ें
साक्षात्कार में आपके द्वारा मेन्स परीक्षा में चुने गए विषय और कॉलेज के अंतिम वर्ष में चुने गए विषय के बारे में सवाल पूछा जाएगा।
आपको अपने पसंदीदा विषय के बारे में अच्छे से पढ़कर जाना चाहिए और साथ ही आपसे ये भी पूछा जा सकता है कि आपने इस विषय को ही क्यों चुना? इसलिए इस प्रश्न के लिए भी एक अच्छा उत्तर तैयार करके जाएं।
साक्षात्कार के स्कोर आपके द्वारा दिए गए उत्तर पर आधारित होंगे।
जानकारी
सोच-समझकर कर दें इन सवालों का उत्तर
साक्षात्कार में आपने होमटाउन, ऐतिहासिक स्थान, राजनीति जैसे आदि टॉपिक्स पर पूछे जाने वाले सवालों का उत्तर चतुराई से और आराम से दें। इन सवालों के उत्तर साक्षात्कार लेने वाले के सामने आपकी छवी को बना भी सकते हैं और खराब भी कर सकते हैं।
#5
सीधा-सीधा उत्तर दें
UPSC साक्षात्कार में आपसे कई सवाल पूछे जाते हैं और आपको सभी सवालों के उत्तर आते हों, ये जरुरी नहीं है। इसलिए अगर आपको किसी सवाल का उत्तर नहीं आए, तो उत्तर को घुमाना नहीं चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा सवालों के उत्तर देने की कोशिश करें, लेकिन अगर आपको किसी सवाल का उत्तर नहीं आता है, तो सीधा न कह सकते हैं।
इन टिप्स के साथ आप साक्षात्कार में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।