Page Loader
जनवरी में होगी UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा, जानें कब से होंगे आवेदन

जनवरी में होगी UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा, जानें कब से होंगे आवेदन

Sep 22, 2019
10:00 am

क्या है खबर?

अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि UPSC जनवरी, 2020 में इस परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी UPSC ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है। खबरों के अनुसार UPSC अगले सप्ताह तक पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। आइए जानें कब होगी परीक्षा और कब से होंगे आवेदन।

तिथियां

जानें कब से होंगे आवेदन

UPSC IES प्री परीक्षा का आयोजन 05 जनवरी, 2020 को किया जाएगा और मेन्स परीक्षा का आयोजन 28 जून, 2020 को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर, 2019 में शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। पहले उम्मीदवारों को प्री परीक्षा देनी होगी। उसमें पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग विषय में स्नातक की डिग्री जैसे B.Tech प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। भर्ती तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद होती है। चयन प्रक्रिया में प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

अगर हम साल 2019 में आयोजित हुई परीक्षा का पैटर्न देखें, तो परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में बहुविकल्पी (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटे जाते हैं। परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में सामान्य अध्ययन से और पेपर-2 में आपके विषय से प्रश्न आते हैं। प्रत्येक पेपर 300-300 नंबर का होता है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद इसके लिए दी गई लिंक (एक्टिव होने पर) पर क्लिक करें। उसके बाद मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारियों को एक बार जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।