
भारत में पिक्सल 4 सीरीज को लॉन्च नहीं करेगी गूगल, जाने क्या है वजह
क्या है खबर?
गूगल ने न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट में पिक्सल 4 (Pixel 4) और पिक्सल 4 XL (Pixel 4 XL) स्मार्टफोन पेश किए।
इस इवेंट से उम्मीद लगाए बैठे भारतीय ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है।
दरअसल, कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं करेगी। इसकी वजह स्मार्टफोन के फ्रंट में लगी सोली राडार चिप है। इस चिप में मोशन सेंस और फेस अनलॉक फीचर लगा है।
आइये, जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।
जानकारी
भारत में लॉन्च नहीं होगी पिक्सल 4 सीरीज- गूगल
गूगल की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रोडक्ट लॉन्च करती है। किसी प्रोडक्ट की उपलब्धता स्थानीय मांग और प्रोडक्ट के फीचर्स पर निर्भर करती है। कंपनी पिक्सल 4 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं कर रही।
वजह
इस वजह से भारत में लॉन्च नहीं हो रही पिक्सल 4 सीरीज
भारत में पिक्सल 4 सीरीज के लॉन्च न होने की वजह सोली राडार चिप है। यह चिप 60Ghz स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करती है।
भारत में इसके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं है। कई देशों ने 60 GHz बैंड के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, लेकिन भारत में इसके कमर्शियल इस्तेमाल की मंजूरी नहीं है।
इस बैंड को WiGig बैंड के नाम से भी जाना जाता है। इस चिप के बिना पिक्सल का मोशन सेंस फीचर काम नहीं करेगा।
जानकारी
इन देशों में लॉन्च होगी पिक्सल 4 सीरीज
गूगल ने कहा कि अगर कोई ऐसे देश में जाता है जहां पर सोली चिप के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं है तो मोशन सेंस फीचर काम नहीं करेगा। कंपनी ने कहा कि अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और अधिकतर यूरोपीय देशों में यह फीचर काम करेगा।
जानकारी
कंपनी ने बताई वजह
गूगल ने भारत में यह सीरीज लॉन्च नहीं करने की वजह नहीं बताई है।
कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी सोली राडार चिप के बिना इस सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
माना जा रहा है कि भारत में पिक्सल स्मार्टफोन को मिली ठंडी प्रतिक्रिया के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है।
जानकारों का मानना है कि नई सीरीज को भारत में न लाने से कंपनी को खास फर्क नहीं पड़ेगा।