पुलिस सहित विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हिंदुस्तान कीटनाशक लिमिटेड (HIL), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। नौकरी ढूंढने वाले उम्मीदवारों को बिना देरी किए आवेदन करना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा अगर आप पात्रता को पूरा करते हैं तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। भर्तियों की सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
टेक्निकल एक्सपर्ट के लिए करें आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल एक्सपर्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को डिफेन्स में अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर निकली भर्ती
हिन्दुस्तान कीटनाशक लिमिटेड (HIL) ने असिस्टेंट मैनेजर और अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून है। अगर हम पात्रता की बात करें तो हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। वहीं उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने इंजीनियरिंग विशेषज्ञ, वित्तीय विशेषज्ञ, पर्यावरण विशेषज्ञ और परियोजना समन्वयक आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। BTech, CA, MBA, MTech, MPhil और Ph.D उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं। वहीं उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
पुलिस भर्ती के लिए करें आवेदन
कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल और सिविल पुलिस कांस्टेबल के 4,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा भी तय है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।