RBI सहित कई जगहों पर निकली भर्तियां, केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन
क्या है खबर?
रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पंडित भगवत दयाल शर्मा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), ओडिशा के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय (GMU) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने कई पदों पर भर्तियां निकली हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा।
किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उसकी पात्रता और आवेदन तिथि आदि के बारे में इस लेख से पढ़ें।
#1
RBI भर्ती के लिए करें आवेदन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक मेडिकल कंसलटेंट के पदों पर भर्ती के लिए 27 मई को आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS और जनरल मेडिसन में मास्टर डिग्री कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई है। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
सीनियर और जूनियर हाउस सर्जन के पदों पर निकली भर्ती
रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पंडित भगवत दयाल शर्मा ने सीनियर और जूनियर हाउस सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी और उम्मीदवारों के चयन के लिए 23 जून को इंटरव्यू होगा।
अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS किया है तो इसके लिए आवेदन करने योग्य हैं।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
यहां हो रही कई पदों पर भर्ती
ओडिशा के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय (GMU) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई है। कम से कम 55 प्रतिशत नंबर के साथ मास्टर डिग्री और PhD कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को टीचिंग या रिर्सच में कम से कम आठ साल का अनुभव होना चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
UIICL के लिए करें ये लोग कर सकते हैं आवेदन
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू हो गई है और 10 जून चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री धारक उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं।
वहीं भर्ती के लिए उम्मीदवार को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसके बाद साक्षात्कार होगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।