
छात्र जीवन में इन आदतों से बनाएं दूरी, हर क्षेत्र में हासिल कर सकेंगे सफलता
क्या है खबर?
पर्सनालिटी डेवलपमेंट और हर काम में सफल होने के लिए छात्रजीवन में अनुशासन का पालन करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कुछ बुरी आदतों के कारण छात्र अपना भविष्य खराब कर लेते हैं।
छात्र जीवन में सफल होने के लिए छात्रों को इन आदतों से दूर होकर कुछ खास मूल्यों का पालन करना चाहिए।
आइए जानते हैं उन खास आदतों के बारे में, जिन्हें अपनाकर छात्र अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सफलता हासिल कर सकते हैं।
अपमान
माता-पिता और गुरु का सम्मान करें
माता-पिता बच्चे की पहली पाठशाला होते हैं और वे निस्वार्थ होकर अपने बच्चों को सदैव सही मार्ग दिखाते है।
ऐसे में माता-पिता का अपमान न करें। सही शिक्षा सिर्फ किताबों से पूर्ण नहीं होती, बल्कि गुरु के सही मार्गदर्शन से ही होती है। अपने गुरुओं की सलाह मानें।
जरूरी नहीं कि आपके गुरु केवल शिक्षक ही हों, आप अपने सीनियर और अनुभवी छात्रों से भी करियर संबंधी सलाह ले सकते हैं।
लालच
लालच और गुस्से से दूर रहें
कम समय में सफलता पाने के लालच में छात्र कई बार गलत निर्णय लेकर अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं।
ऐसे में हमेशा सोच-समझकर निर्णय लें। किसी करियर के शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म परिणामों को जांचे। जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपने कौशल विकास को अवरुद्ध न करें।
छात्रजीवन में गुस्से से दूर रहें। कई बार गुस्से में उठाए गए कदम बाद में पछतावे का कारण बनते हैं। ऐसे में अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना सीखें।
बुरी
सही संगत भी है जरूरी
आमतौर पर बच्चे जब पढ़ाई के लिए बाहर निकलते हैं तो बड़ी संख्या में दोस्त बना लेते हैं। कुछ दोस्त पढ़ाई में मदद करते हैं और कुछ विकर्षण पैदा करते हैं।
ऐसे में हमेशा दोस्तों का चुनाव सोच-समझकर ही करें। अपनी शिक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहें। गलत संगत से दूर रहें, इससे आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।
सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और सकारात्मक लोगों के साथ रहने की कोशिश करें। छात्र जीवन में किताबों को अपना साथी बनाएं।
जानकारी
'ना' कहना सीखें
'ना' नहीं बोल पाने की आदत छात्रों का मूल्यवान समय बर्बाद कर देती है। अगर आप अपने समय को दूसरों के अनुरोध पूरा करने के लिए खर्च कर देंगे तो खुद के काम कभी पूरे नहीं कर पाएंगे। ऐसे में 'ना' कहने की आदत बनाएं।
आलस
आलस को त्यागें
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आलस व्यक्ति की प्रतिभा को कम करता है।
ऐसे में विद्यार्थी आलस का त्याग कर हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। पर्याप्त नींद लेना जरूरी है, लेकिन दिनभर सोते न रहें।
लेटकर पढ़ाई करने से बचें। अपनी दिनचर्या में व्यायाम को जगह दें।
ये मन को शांत करने और अध्ययन के प्रति केंद्रित रहने में सहयोग करता है।
अगर आप शारीरिक रूप से सक्रिय रहेंगे तो जानकारियां भी तेजी से याद होंगी।