Page Loader
JNU: MBA एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 मार्च तक आगे बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
JNU के MBA पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 10 मार्च तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

JNU: MBA एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 मार्च तक आगे बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Mar 03, 2022
06:01 pm

क्या है खबर?

मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई करने का अच्छा मौका है। JNU के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि JNU के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग की तरफ से संचालित MBA पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 28 फरवरी निर्धारित की गई थी।

पात्रता

एडमिशन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

MBA प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कक्षा 12 और स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। स्नातक पाठ्यक्रम में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

चयन

चयन प्रकिया क्या होगी ?

JNU MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में उपस्थित होना जरूरी है। MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना CAT रजिस्ट्रेशन नंबर और CAT स्कोर जमा करना होगा। इसके बाद JNU CAT स्कोर का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और फिर सफल उम्मीदवारों को MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।

जानकारी

विदेशी नागरिकों को GMAT के स्कोर तहत मिलेगा एडमिशन

बता दें कि विदेशी नागरिकों के लिए JNU के MBA पाठ्‌यक्रम में प्रवेश के लिए उन्हें ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (GMAT) में कम से कम 500 अंक लाने होंगे और इसके साथ ही स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन

एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे JNU की अधिकारिक वेबसाइट www.jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर 'MBA एप्लीकेशन फॉर्म 2022' पर क्लिक करें। अब अपनी निजी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भर लें। अब मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड कर दें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

एडमिशन के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये हैं। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये हैं।