पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पटना हाई कोर्ट की तरफ से स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर के 159 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक मार्च के दूसरे सप्ताह और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मार्च के तीसरे सप्ताह में पटना हाई कोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
किस पद पर कितनी भर्तियां होंगी और योग्यता क्या होनी चाहिए?
पदों की संख्या: नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेनोग्राफर ग्रुप C के 129 और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट ग्रुप C के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यता: स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होने के साथ-साथ शॉर्टहैंड में ज्ञान होना जरूरी है और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक पास होना जरूरी है।
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है। वेतन: नोटिफिकेशन के अनुसार, इन दोनों पदों पर उम्मीदवार का चयन होने के बाद उसे लेवल-4 के अनुसार प्रति माह 25,000 से लेकर 80,000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाएं। इसके बाद करियर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी मूल जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन क्रेडेंशियल पूरी करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें और अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
जिला जज के पद पर भर्ती के लिए पटना हाई कोर्ट ने जारी किए एडमिट कार्ड
पटना हाईकोर्ट की तरफ से जिला जज के पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जिल जज के पद पर 6 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक यह परीक्षा पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिन उम्मीदावारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह पटना हाई कोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।