जुलाई में होगा JEE और NEET का आयोजन, जानें परीक्षाओं की नई तारीखें
लॉकडाउन के कारण स्थगित हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन और नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) 2020 की नई तारीखों का इंतजार करने वालों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को ऐलान किया है कि JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई, 2020 के बीच और NEET का आयोजन 26 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। वहीं JEE एडवांस्ड का आयोजन अगस्त में होगा। इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
पहले इस महाने में आयोजित होनी थी परीक्षाएं
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE मेन का आयोजन पहले अप्रैल, 2020 में होना था। वहीं टॉप मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET का आयोजन मई, 2020 में किया जाना था। इसके साथ ही JEE मेन को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए JEE एडवांस्ड का आयोजन भी मई-जून, 2020 में किया जाना था। अभी JEE एडवांस्ड की तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
छात्रों को इन माध्यमों से दी पढ़ाई करने की सलाह
रमेश पोखरियाल ने छात्रों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए SWAYAM, दीक्षा सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मों की मदद लेने की सलाह दी है। वहीं कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों के छात्रों को SWAYAM प्रभा टेलीविजन के माध्यम से स्टडी मैटेरियल दिया जाएगा। दोनों परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। NTA के अनुसार नौ लाख से अधिक छात्रों ने JEE मेन के लिए और 15 लाख से अधिक छात्रों ने NEET के लिए आवेदन किया है।
वेबिनार के जरिये अभिभावकों से बात कर चुके हैं पोखरियाल
रमेश पोखरियाल वेबिनार के माध्यम से बीते 27 अप्रैल को अभिभावकों से बातचीत कर चुके हैं। जिसमें पूरे देशभर से 20,000 से भी अधिक अभिभावकों ने हिस्सा लिया था। वेबिनार के माध्यम से छात्र अपने सावल भी पूछ पाते हैं।
ये छात्र होते हैं परीक्षा में शामिल
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के बीच NEET और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच JEE लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है। JEE के माध्यम से IITs आदि और NEET के माध्यम से AIIMS आदि संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। JEE मेन का आयोजन साल में दो बार होता है।