कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ी JEE मेन परीक्षा की तिथि, ऐसे करें समय का उपयोग
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा अप्रैल में आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन की परीक्षा तिथि टाल दी गई है। कोरोना वायरस के चलते बाकी कई परीक्षाओं की तरह 05, 07, 09 और 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को टाल दिया गया है। उम्मीदवारों को अब परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा और समय मिल गया है। आइए जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें इस समय का उपयोग।
अब कब होगी परीक्षा?
NTA के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शेड्यूल में बदलाव करके JEE मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा 31 मार्च को की जाएगी। इसके साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि में भी बदलाव किया गया है। अब परीक्षा की नई तिथि के अनुसार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। पूरे देश में कोरोना के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
इस समय में छोड़े हुए टॉपिक्स पढ़ें
परीक्षा की तिथि बढ़ने के साथ-साथ ही उम्मीदवारों को भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है। उम्मीदवारों को इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। उम्मीदवारों को अब उन टॉपिक्स को पढ़ना चाहिए, जो उन्होंने कम समय के कारण छोड़ दिए थे। उन टॉपिक्स को देखें और समझने की कोशिश करें। कई बार हम ऐसे टॉपिक्स छोड़ देते हैं, जिसमें से अधिक नंबर का आता है।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को एक बार अच्छे से देखें
अब आपको एक बार अपने परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए। कई बार हम परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझने में गलती कर देते हैं और महत्वपूर्ण चीजों को छोड़ देते हैं। अब आपके पास समय है, इसलिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखें और समधें कि कहीं आपने कोई महत्वपूर्ण टॉपिक छोड़ तो नहीं दिया। इस प्रकार आप अपनी तैयारी को और भी प्रभावी बना सकते हैं।
रिवीजन पर दें ध्यान
कई बार समय कम होने के कारण उम्मीदवार अच्छी तरह से रिवीजन नहीं कर पाते हैं। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। अब इस समय में आपको रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए। रिवीजन करने के लिए उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और मॉक टेस्ट देने चाहिए। इससे उन्हें प्रश्नों के प्रकार आदि का भी पता चलेगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाएं रखें
उम्मीदवारों को परीक्षा की ताजा खबरों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार देखते रहना चाहिए। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस देखते रहना चाहिए। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवार को jeemain.nta.nic.in पर जाना चाहिए।