JEE मेन 2025: पहले सत्र का रिजल्ट जारी, 14 परीक्षार्थियों को मिले पूरे अंक
क्या है खबर?
JEE मेन 2025 के पहले सत्र का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। परीक्षार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
NTA ने सोमवार को परीक्षा की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी थी। पहले सत्र की परीक्षा 24 से 29 जनवरी तक आयोजित हुई थी और महज 12 दिनों के भीतर ही NTA ने रिजल्ट जारी कर दिया है।
वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरु हो गए हैं।
टॉपर
14 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक
JEE मेन परीक्षा के पहले सत्र में देशभर के 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
इनमें राजस्थान से आयुष सिंघल, राजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा, कर्नाटक से कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली से दक्ष और हर्षमझा, उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया और सौरव कुमार, महाराष्ट्र से विशाद जैन, गुजरात से शिवेन विकास तोषनीवाल, आंध्र प्रदेश से साई मनोगना गुथिकोंडा और तेलंगाना से बानी ब्रता माजी शामिल है।
परिणाम
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की और परिणाम उपलब्ध हैं। परिणाम देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध JEE मेन रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।
JEE मेन सत्र के आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों की सूची भी जारी हो चुकी है। 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
जानकारी
39 उम्मीदवारों का परिणाम रोका
NTA ने पहले सत्र की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 39 का परिणाम रोक दिया है। इसका कारण है कि ये सभी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए गए थे। इनके खिलाफ परीक्षा नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई जारी है।
परीक्षा
12.58 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
JEE मेन के पहले सत्र के लिए कुल 13.11 लाख उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। इनमें से रिकार्ड 95.92 प्रतिशत यानि 12.58 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
यह NTA द्वारा JEE मेन आयोजित करने के बाद से इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति है।
अभी जारी परिणाम के आधार पर छात्रों को विभिन्न NIT, GFTI और अन्य JEE मेन में भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा
क्या है JEE मेन परीक्षा?
JEE मेन राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए होती है।
इंजीनियर बनने के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या फिर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) करना होता है।
इन दोनों डिग्रियों के लिए अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए JEE की परीक्षा पास करनी होती है। साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होती है।
मेन्स परीक्षा पास करने के बाद छात्र JEE एडवांस में भाग ले सकते हैं।