
NTA ने CUET UG की उत्तर कुंजी से हटाए 411 सवाल, जानिए कैसे तैयार होगा परिणाम
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
इस संशोधित उत्तर कुंजी से कुल 411 सवाल हटा दिए गए हैं, इससे विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम प्रभावित होगा।
आइए जानते हैं सवाल हटाए जाने के बाद CUET UG का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार किया जाएगा।
विद्यार्थी
29 जून को जारी हुई थी उत्तर कुंजी
CUET परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 23 जून तक चली थी। 29 जून को परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी।
उत्तर कुंजी में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया था।
इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने उम्मीदवारों को बिना शुल्क भुगतान किए आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था।
सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद NTA ने संशोधित उत्तर कुंजी जारी की है।
ऐसे मिलेंग
हटाए गए सवालों पर मिलेंगे बोनस अंक
NTA के मुताबिक, प्रश्न गलत होने या विकल्प सही नहीं होने पर सवाल को हटाया गया है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
अगर किसी सवाल के एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो उनमें से किसी एक सही विकल्प को चिन्हित करने वाले अभ्यर्थियों को 5 अंक दिए जाएंगे।
अगर सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 5 अंक दिए जाएंगे।
नॉर्मलाइजेशन
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का होगा उपयोग
CUET UG परीक्षा देशभर के अलग-अलग केंद्रों में अलग-अलग दिन और पालियों में आयोजित हुई थी।
प्रत्येक विषय के लिए प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट थे। इस स्थिति में सभी परीक्षा के लिए सवालों के स्तर को समान बनाना मुश्किल होता है।
ऐसे में NTA परिणाम बनाने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का उपयोग करेगा।
इसमें अलग-अलग सत्रों में प्रश्नपत्र की कठिनाई के अनुसार उम्मीदवारों के अंकों में परिवर्तन किया जाता है और मेरिट लिस्ट बनती है।
परिणाम
15 जुलाई तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद
UGC अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने 15 जुलाई तक CUET परिणाम जारी होने की बात कही थी।
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कल तक परिणाम जारी हो सकता है।
परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG परीक्षा परिणाम का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा।
इस पर क्लिक कर छात्र आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे।
परिणाम के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी।