10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड और नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख से लेकर पात्रता तक सब भिन्न-भिन्न है। अलग-अलग विभागों में नौकरी की तालश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह लेख पढ़ना बहुत जरूरी है। यहां उन्हें विभिन्न विभागों में कई पदों पर चल रही भर्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
तकनीशियन सहित कई पदों के लिए हो रही भर्ती
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने तकनीशियन सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया है और ITI का डिप्लोमा प्राप्त किया है तो आप इसके लिए योग्य हैं। इतना ही नहीं आपकी आयु भी 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां करें आवेदन
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मैनेजर आदि कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 2 सितंबर तक भेजना होगा। BTech, MTech और MBBS के साथ-साथ अन्य स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
नर्स के पदों पर हों भर्ती
पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड ने नर्स के साथ-साथ अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10 अगस्त को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। मान्यता प्राप्त संस्थान से CNM, नर्सिंग में BSC और MD कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही उन्हें ICU में काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
मैनेजमेंट ट्रेनी और सीनियर ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन
नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने मैनेजमेंट ट्रेनी और सीनियर ट्रेनी आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास इसके लिए 19 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और MBA कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।