
DU, AMU और जामिया में पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए CUET के तहत नहीं होगा एडमिशन
क्या है खबर?
शैक्षणिक सत्र 2022-23 सत्र से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) प्रक्रिया को अपनाने को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय एकमत नहीं हैं।
जहां एक तरफ दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने CUET PG के तहत एडमिशन नहीं कराने का फैसला किया है तो वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने घोषणा की है कि वह PG कोर्स में इस प्रवेश परीक्षा के तहत ही एडमिशन देगा।
CUET PG
42 में से 35 केंद्रीय विश्वविद्यालय CUET PG के तहत लेंगे एडमिशन
CUET PG के ब्रोशर के मुताबिक, कुल 42 में से 35 केंद्रीय विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा के तहत एडमिशन लेंगे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने गुरूवार को कहा था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जाएगा।
CUET PG के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून है।
एडमिशन
DU, जामिया में CUET PG के तहत क्यों नहीं हो रहा एडमिशन?
CUET PG के तहत एडमिशन न देने के संबंध में PTI-भाषा से बात करते हुए DU के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, "प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इतने कम समय में विश्वविद्यालय नई प्रणाली को लागू नहीं कर सकता। विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद इस मामले पर निर्णय लेगी और इसके आधार पर हम आगे बढ़ेंगे।"
वहीं, जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल जाफरी ने कहा कि विश्वविद्यालय जारी प्रक्रिया से ही प्रवेश लेगा।
आयोजन
CUET-PG का आयोजन कब होगा?
UGC चेयरमैन ने यह साफ किया है कि CUET-UG के विपरीत, CUET-PG के तहत एडमिशन लेना सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए इस साल अनिवार्य नहीं है और वह इसे अगले शैक्षणिक सत्र से लागू कर सकते हैं।
बता दें कि CUET-PG का आयोजन जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगा।
ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए CUET-UG का आयोजन भी जुलाई में किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक साथ ही होगा।
आवेदन
CUET PG के लिए आवेदन कैसे करें?
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध 'Registration for CUET (PG)- 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट या हार्ड कॉपी रखें।